धनबाद: लाला खान मर्डर केस में डब्लू अंसारी व राजू झाड़ी गया जेल, Gangs Of Wasseypur का डॉन बनना चाहता है मिस्टर खान
बैंक मोड़ पुलिस ने जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान मर्डर केस के नामजद आरोपित डब्लू अंसारी तथा राजू झाड़ी को शनिवार को जेल भेज दिया है। दोनों को धनबाद के सीजेएम अर्जुन साहू की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों के ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
- शूटर अमन से प्रभावित होकर राजू व डब्लू ने ईद से पहले लाला खान को टपकाया
- अब अमन, आशीष, राज कुमार, अमर व गुड्डू भी बनेगा नन FIR एक्युज्ड
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान मर्डर केस के नामजद आरोपित डब्लू अंसारी तथा राजू झाड़ी को शनिवार को जेल भेज दिया है। दोनों को धनबाद के सीजेएम अर्जुन साहू की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों के ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में मर्डर में स्वीकारी संलिप्तता
वासेपुर जब्बार मस्जिद के समीप 12 मई को दिनदहाड़े लाला खान की मर्डर कर दी गई थी। लाला खान मर्डर केस झाड़ी और डब्लू नेम्ड एक्युज्ड है। बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार की रात पुलिस ने दोनों को कोलकाता से दबोचा था। एसपी व एएसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों के पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने राजू झाड़ी व डबलू अंसारी से सख्ती से पूछताछ की। दोनों को नक्सल प्रभावित राजगंज पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए रखा गया था। पुलिस पूछताछ में पुलिस को अन्य आरोपितों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। दोनों ने मर्डर में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत प्रतिवेदन में कहा है कि दोनों के विरुद्ध आरोप पत्र के लिए पर्याप्त साक्ष्य है। दोनों घटना के दिन मौके पर थे।
बदले में की गयी मर्डर, पप्पू व ग्यास मर्डर केस में बताया लाला की संलिप्ता
मरहूम पप्पू पाचक के भाइयों ने रांची होटवार जेल में बंद नीरज सिंह मर्डर केस के शूटर अमन सिंह के गुर्गों के साथ मिल कर लाला खान का मर्डर किया है। यह खुलासा पुलिस पूछताछ केस के नेम्ड एक्युज्ड पप्पू पाचक के छोटे भाई राजू झाड़ी व उसके सहयोगी डब्लू अंसारी ने किया हैराजू झाड़ी ने पुलिस को दी गयी स्वीकारोक्ति बयान में बताया है फहीम खान ने वर्ष 2008 में उसके छोटे भाई ग्यास खान का मर्डर कराया था। मामले में लाला खान का भी हाथ था। फहीम एंड कंपनी ने ही वर्ष 2017 में चांद रात को बड़े भाई पप्पू पाचक पर जानलेवा हमला कर गोली मरवाया था। गंभीर रुप से जख्मी पप्पू की वर्ष 2019 जनवरी में मौत हो थी। राजू ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई की मर्डर के लिए लाला खान ने केंदुआ के शूटर को 20 लाख रुपये दिये थे। लाला की मर्डर करने के लिए जेल में बंद अमन सिंह व उसके गुर्गे ने मुझसे संपर्क किया था। अपने बाई की मर्डर का बदला लेने के लिए मैं राजी हो गया और लाला की मर्डर की प्लानिंग की।
फहीम एंड कंपनी के नाम पर धमकाता था लाला
राजू झाड़ी ने पुलिस को बताया है कि डकैती कांड में वह जेल गया था। वर्ष 2002 में जेल से बाहर आया। मेरा बड़ा भाई पप्पू पाचक जमीन कारोबार कर काफी पैसे वाला बन गया था। लाला पैसे देकर फहीम खान उसके भांजों गोपी खान व प्रिंस खान को मैनेज करता रहता था। हम लोगों की अनदेखी करता था। अजहर एवं डंपी को सहयोग कर रहा था। वह जमीन पर खड़ा होकर फहीम तथा प्रिंस का नाम लेकर धमकी देता रहता था। लाला से हम लोग लाला आजीज व परेशान थे।
चांद के रात तोहार भाई मरले बा
राजू झाड़ी ने पुलिस को दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि कोलकाता में रहने वाले उसके छोटे भाई गुड्डू ने फोन पर कहा कि आम सिंह का आदमी हीरापुर जेसी मल्लिक रोड का आशीष सिंह उर्फ आशीष रंजन तुम्हारे पास राजकुमार को लेकर जायेगा। तुम इन लोगों को सहयोग कर देनाहम लोग को अपने भाई का के मर्डर का बदला लेना है। अमन सिंह को रंगदारी नहीं मिली है, वह लाला को मारना चाहता है। राजू ने कहा है कि वह इस संबंध में अपने दूसरे छोटे भाई मिस्टर खान के उसके करीबी डब्लू अंसारी से बात की। इन दोनों के साथ-साथ भांजा दानिश भी लाला खान से बदला लेने पर सहमति जतायी। मर्डर से तीन-चार दिन पहले ही आशीष रंजन कोलकाता से धनबाद आ गया। दानिश ने 10 मई की दोपहर आशीष रंजन उर्फ छोटू, भोला उर्फ राजकुमार, अमर रवानी व पूनम पासवान को मेरे भाई मिस्टर के ऑफिस लाया। चारों के पास एक नीले रंग की बाइक थी। चारों लोग चार-पांच घंटा तक मिस्टर के ऑफिस में लाला की मर्डर को लेकर बातचीत की। इस दौरान आशीष ने रांची जेल में बंद शूटर अमन सिंह से फोन पर बात करायी। अमन कहा कि - 'चांद के रात भाई के गोली मारले बा। अमन सिंह ने मुझसे कहा कि तुम सिर्फ लाला की पहचान करा दो। मेरा आदमी काम तमाम कर देगा। लाला जमीन में काफी कमाता है लेकिन रंगदारी नहीं दे रहा है। झाड़ी ने कहा कि वह अपने बाई का बदला लेने के लिए लाला की मर्डर में सहयोग किया।
मास्टरमाइंड मिस्टर खान फरार
डबलू अंसारी व राजू झाड़ी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अब मर्डर केस के मास्टरमाइंड मिस्टर खान को दबोचने की कोशिश में है। मर्डर का का मुख्य साजिशकर्ता व प्लानर मिस्टर खान बताया जाता है। मिस्टर खान के भी कोलकाता में छिपे होने की संभावना है। इस मर्डर केस पुलिस पहले ही पूनम पासवान को जेल भेज चुकी है।
शूटर अमन ने किया था बदला के लिए प्रेरित
पुलिस के अनुसार राजू झाड़ी ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा है कि रांची जेल में बंद शूटर अमन सिंह ने बदला लेने को प्रेरित किया। मेरे भाई पप्पू पाचक को ईद से पहले गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान कई माह बाद भाई की मौत हो गई। अमन ने कहा, ईद के पहिले तोहर भाई के काम भईल रहे। ईद के पहिले ऐकरो काम होखे के चाही न। मैं तैयार हो गया और लाला का काम करा दिया। मैनें लाला को रोका। इसके बाद आशीष और राजकुमार ने गोली मार दी।
गैंग्स ऑफ वासेपुर का डॉन बनना चाहता है मिस्टर खान
मिस्टर खान व राजू खान के भाई पप्पू पाचक की मर्डर गैंग्स ऑफस वासेपुर ने की थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान व भांजों में अभी विवाद चल रहा है। फहीम अभी घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। मामा-भांजों के विवाद से वासेपुर में दो गुट बन गये हैं। दोनों गुट एक दूसरे को फंसाने में लगे रहते हैं। यह सर्वविदित है कि जमीन कारोबारी लाला खान को फहीम खान का करीबी माना जाता था। पुलिस सोर्सेज का कहना है कि यही का्रण है कि मिस्टर खान लाला खान की मर्डर कर गोपी एंड ब्रदर्स को फंसाने का प्लान किया था। फहीम के करीबी की मर्डर होने पर सीधा आरोप गोपी खान एंड कंपनी पर जाता है। गोपी एंड कंपनी से लाला का जमीन को लेकर विवाद भी था। ऐसे में मिस्टर लाला की मर्डर करवा गोपी खान एंड ब्रदर्स को फंसाना चाहता था। भांजों को फंसाकर वह गैंग्स ऑफ वासेपुर का डॉन बनना चाहता था। लेकिन बैंक मोड़ पुलिस ने उसे प्लान की हवा निकाल दी।
पुलिस की कहानी में झोल ही झोल
आरोपी पक्ष के लोगों का कहना है कि लाला खान मर्डर केस में पुलिस की कहानी में झोल ही झोल है। क्योंकि पप्पू पाचक मर्डर केस में लाला खान की कोई रोल नहीं थी। इस मर्डर केस में लाला खान नेम्ड भी नही थे। ऐसे में पप्पू की मर्डर का बदले लाला की मर्डर की स्टोरी नहीं जम रही है। पुलिस वासेपुर से लेकर लोयाबाद तक के क्रिमिनलों को इस केस में लपेट रही है। रांची जेल में बंद यूपी के शूटर अमन सिंह को भी लेपटने की कोशिश की गई है।