बिहार: कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले 4375 नये पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के केस में लगातार कमी आ रही है। स्टेट में शनिवार को 4,375 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्टेट में कोरोना का संक्रमण रेट 3.11 परसेंट हो गई है। 

बिहार: कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले 4375 नये पॉजिटिव
  • संक्रमण दर में जारी है गिरावट

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के केस में लगातार कमी आ रही है। स्टेट में शनिवार को 4,375 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्टेट में कोरोना का संक्रमण रेट 3.11 परसेंट हो गई है। 
पिछले 24 घंटे में स्टेट में संक्रमण दर में 1.01 परसेंट की गिरावट आई है। एक दिन पूर्व स्टेट में कोरोना संक्रमण रेट 4.12 परसेंट थी। स्टेट में स्वस्थ होने की दर 92.12 परसेंट हो गई थी। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल के बाद कोरोना का आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ था।

पटना में सर्वाधिक 725 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 725 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट के 16 जिलों में सौ से अधिक नये संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, मुजफ्फरपुर में 404, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 131, सुपौल में 132, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में 133 नये कोरोना संक्रमत मिले हैं।