धनबाद: हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था द्वारा कोविड पेसेंट व परिजनों के बीच पांचवें दिन भी भोजन वितरित
हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था द्वारा शनिवार को पांचवे दिन कोरोना संक्रमित पेसेंट व उनके परिजनों के बीच पौष्टिक आहार का पैकेट वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक अभिजीत राज नेतॉत्व में कोविड 19 हॉस्पीटल सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पौष्टिक आहार का पैकेट वितरण किया गया।
धनबाद। हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था द्वारा शनिवार को पांचवे दिन कोरोना संक्रमित पेसेंट व उनके परिजनों के बीच पौष्टिक आहार का पैकेट वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक अभिजीत राज नेतृत्व में कोविड 19 हॉस्पीटल सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पौष्टिक आहार का पैकेट वितरण किया गया।
अभिजीत राज ने कहा कि हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था कोरोना काल में लगातार कोविड संक्रमित लोगों का सहयोग कररहा है। इस बार पेसेंट व परिजनों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम चल रहा है। लॉकडाउन के वजह से तमाम दुकानें बंद हो जाने के कारण मरीजों एवं उनके परिजन मरीजों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में हेल्प एक कोशिश लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है।
हेल्प एक कोशिश के संरक्षक मयूर शेखर झा व संस्थापक अभिजीत राज हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को दवाइयां,अस्पतालों में एडमिट करवाना ऑक्सीजन आदि का सहयोग टोल फ़्री नम्बर 18002031944 पर मदद मांगने से मिल रही है। संस्था की ओर से 18 मई से लगातार भोजन वितरण कार्यक्रम चल रहा है।कोरोना काल में यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। भोजन वितरण कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से पप्पू पासवान ,हुमायु रजा, बबलू दास,शहजादा हुसैन, राजू दास, मासूम खान,अप्पू दास समेत अन्य उपस्थित थे।