धनबाद: लीज का टाइम खत्म होने के बाद भी  ‘गोल पहाड़ी में करते रहे स्टोन माइनिंग

गोविंदपुर ब्लॉक के कंचनपुर स्थित ‘गोल पहाड़ी माइनिंग लीज की आड़ में इलिगल तरीके से स्टोन माइनिंग किया जा रहा था। निवेदन समिति की निरीक्षण के बाद माइनिंग डिपार्टमेंट व पुलिस की पोल खुल गयी है।इन दोनों डिपार्टमेंट को विश्वास में लेकर ही टाइम समाप्त होने के बाद  कारोबारी माइनिग कर मालोमाल हो रहे थे। 

धनबाद: लीज का टाइम खत्म होने के बाद भी  ‘गोल पहाड़ी में करते रहे स्टोन माइनिंग
  • पुलिस व माईनिंग डिपार्टमेंट रहा मेबरबान
  • निवेदन समिति की निरीक्षण के बाद मामले को सलटने की कोशिश
  • 22.55 एकड़ के माइनिंग की लीज अजून में ही हो चुकी है समाप्त

धनबाद। गोविंदपुर ब्लॉक के कंचनपुर स्थित ‘गोल पहाड़ी माइनिंग लीज की आड़ में इलिगल तरीके से स्टोन माइनिंग किया जा रहा था। निवेदन समिति की निरीक्षण के बाद माइनिंग डिपार्टमेंट व पुलिस की पोल खुल गयी है।इन दोनों डिपार्टमेंट को विश्वास में लेकर ही टाइम समाप्त होने के बाद  कारोबारी माइनिग कर मालोमाल हो रहे थे। 
बताया जाता है कि माइनिंग डिपार्टमेंट ने 11 क्रशर संचालकों को स्टोर माइनिंग की लीज दिया हुआ है। 11 लीज धारकों में  सिर्फ चार लोगों के पास लीज अवधि की टाइम बकाया है। शेष सात की लीज अवधि समाप्त हो गयी है। सात क्रशर संचालक बिना लीज के ही इलिगल तरीके से स्टोन माइनिंग व क्रशिंग कर रहे थे। 

माइनिंग डिपार्टमेंट के मिलीभगत के कारण कारण क्रशर ऑनर अपनी मरजी से माइनिंग करते हैं। सिंडिकेट आपस में तय कर लेता है कि कौन कहां से माइनिंग करेगा। इलिग तरीके से स्टोन माइनिंग के लिए 24 घंटे ब्लास्टिंग की जाती है। हैवी बलास्टिंग से आस-पास के दर्जनों गांव प्रभावित हैं। झारखंड विधान सभा निवेदन समिति 24 नवंबर को औचक ‘गोल पहाड़ी पहुंची तो माइनिंग डिपार्टमेंट के अफसरलीज धारकों की चौहद्दी या कागजात तक नहीं दिखा सके। समिति ने लीजर धारकों को मौके पर बुलाया लेकिन कोई नहीं पहुंचा।  
26.55 एकड़ की लीज टाइम हो चुकी है समाप्त
अमित कुमार मंडल, मंडरो छह एकड़, व,र् 2020 मार्च तक। 
महालक्षमी इंड्स्ट्रीज मंडरो पांच एकड़, वर्ष 2020 11 जून तक।
महालक्षमी इंड्स्ट्रीज मंडरो तीन एकड़, वर्ष 2020 31 मार्च तक।
जगदीश सिंह व असीत मंडल मंडरो साढ़े तीन एकड़, वर्ष 2020 11 मार्च तक।
मो ग्यासुद्दीन अंसारी मडरो साढ़े तीन एकड़, वर्ष 2020 31 मार्च तक।
जगदीश सिंह मंडरो दो एकड़, वर्ष 2020, 20 मई तक।
राणा उदय प्रताप सिंह  मंडरो 3.55 एकड़, वर्ष 2020 25 जून तक।

14.50 एकड़ में ही माइनिंग के लिए है लीज

राणा उदय प्रताप सिंह मंडरो- 3.15 एकड़ , वर्ष 2026, 29 अप्रैल तक।
राणा उदय प्रताप सिंह मंडरो- 11.85 एकड़, वर्ष 2026, 29 अप्रैल तक।
आसीत कुमार मंडल मंडरो- 3.20 एकड़, वर्ष 2026 19 मई तक।
राजा राम शर्मा मंडरो- 2.65 एकड़, वर्ष 2016,13 जुलाई तक।