धनबाद: सिंदरी में पुलिस टीम पर हमले में बबलू महतो और जयराम महतो समेत 39 के खिलाफ FIR
सिंदरी के शहरपुरा में 25 अगस्त को ग्रामीणों के हमले, तोड़फोड़, भौंरा ओपी प्रभारी पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने सिंदरी एवं बलियापुर पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है। वीडियो फुटेज से अन्य आरोपियों की खोज में पुलिस लगी है।
धनबाद। सिंदरी के शहरपुरा में 25 अगस्त को ग्रामीणों के हमले, तोड़फोड़, भौंरा ओपी प्रभारी पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने सिंदरी एवं बलियापुर पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है। वीडियो फुटेज से अन्य आरोपियों की खोज में पुलिस लगी है।
यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार और वंशवाद देश के लिए साबित हो रहे कैंसर : गुरु प्रकाश
धनबाद के एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह की मर्डर मामले में जेल में बंद बीजेपी के एक्स एमएलए संजीव सिंह के समर्थक लक्की सिंह के सिंदरी स्थित ऑफिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया था। हमले में भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
सिंदरी पुलिस स्टेशन में दर्ज FR में जहां 39 नेम्ड
धनबा सिंदरी पुलिस स्टेशनमें दर्ज एफआइआर में 39 लोगों को नेम्ड एक्युज्ड बनाया गया है। सिंदरी पुलिस स्टेशन के 23 लोगों को एक्युज्ड बनाया गया है। भाषा विवाद आंदोलन के चर्चित नेता जयराम महतो, मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र बबलू महतो, मासस नेता व जमीन कारोबारी जगदीश रवानी, जिला परिषदर सदस्य श्वेता कुमारी व उसके पति मासस नेता राजू महतो, चर्चित सतीश महतो, संतोष चौधरी आदि के खिलाफ एफआइअअआर दर्ज किया गया है।
संतोष चौधरी और जयराम महतो मास्टरमाइंड
पुलिस की ओर से दर्ज दोनों एफआइआर में संतोष चौधरी एवं जयराम महतो को मामले का मास्टरमाइंड बताया गया है। सिंदरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआ में पुलिस ने दावा किया है कि संतोष चौधरी ने ही ग्रामीणों से उपद्रव कराने के लिए राशि खर्च की थी। विदित हो कि लक्की सिंह ने बलियापुर के बगदाहा गांव निवासी एवं झामुमो के संस्थापक बिनोद बिहारी महतो के रिश्तेदार की सिंदरी में बुरी तरह से पिटाई की थी। इससे बलियापुर के ग्रामीण भड़के हुए थे। आक्रोशित ग्रामीण हरवे हथियार के साथ सिंदरी पहुंचे थे और लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला किया था।
सिंदरी पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR
सिंदरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुरेश प्रसाद की लिखित शिकायत पर कुल 39 लोगों केके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा ,जान मारने की नीयत से हमला व तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए एफआइअर दर्ज गई है। आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है। प्राथमिकी में थाना थाना प्रभारी ने बताया कि 25 अगस्त को सुबह 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के बगदाहा गांव के पास 18 अगस्त, 22 अगस्त एवं 23 अगस्त को बलियापुर एवं सिंदरी पुलिस स्टेशन एरिया में घटित घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण हरवे हथियार के साथ जमा हुए हैं। शक्ति प्रदर्शन करने की इनकी योजना है। इस सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बगदाहा गांव में लोग हथियार से लैस होकर जमा हो रहे हैं। यह लोग जयराम महतो का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं आया। उसकी योजना सीधे सिंदरी पहुंचने तथा लक्की सिंह के घर पर चढ़ाई करने की है।
संतोष चौधरी जो आरएमके का रहने वाला है, प्रदर्शन का खर्च वही उठा रहा था। इसी क्रम में पता चला कि करीब 15 सौ की संख्या में लोग मासस नेता बबलू महतो, जगदीश रवानी, मासस नेता व जिला परिषद सदस्य के पति राजेश महतो उर्फ राजू महतो के नेतृत्व में ग्रामीण निकलने वाले हैं। तभी कई थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। सैट बल के जवानों की भी प्रतिनियुक्ति वहां की गई थी। इसी क्रम में एसडीपीओ सिंदरी भी अपने अंगरक्षक एवं पुलिस बल के साथ आ गये।दोपहर लभग डेढ़ बजे पंद्रह सौ की संख्या में लोग लाठी, डंडे, तलवार, तीर धनुष लेकर तोड़फोड़ करते हुए आये। जो भी लोग रास्ते में जा रहे थे, उन्हें पीट रहे थे। जगदीश रवानी, बबलू महतो, राजू महतो के नेतृत्व में सभी उपद्रव कर रहे थे। उन्हें पानी टंकी के पास रोकने का प्रयास किया गया, परंतु वह लोग नहीं माने। उसमें से कुछ लोग लक्की सिंह को जान मारने के प्रयास में थे।
वहीं सिंदरी की ओर से भी दूसरे रास्ते से लगभग पांच सौ लोग हरवे हथियार के साथ पहुंच गये। जब उपद्रवियों को पुलिस बल द्वारा रोका जा रहा था तो वे लोग भाला, तलवार तीर से हमला करने को उतारू हो जा रहे थे। उपद्रवियों द्वारा पथराव किया जाने लगा और जानलेवा हमला किए जाने लगा। उपद्रवी लक्की सिंह ऑफिस में तोड़फोड़ करने लगे। थाना प्रभारी ने कहा कि भीड़ में शामिल लोग बोल रहे थे कि जयराम महतो एवं संतोष चौधरी जब तक रुकने नहीं बोलेगा, तब तक हम लोग नहीं रुकेंगे। उपद्रवियों द्वारा पुलिस पार्टी पर भी फायरिंग की गई। लक्की सिंह के घर के सामने खड़ी गाड़ियों को तोड़ दिया गया। उपद्रवियों ने एसआइ अशोक कुमार सिंह के साथ मारपीट की। मुझे भी धकेला गया, जिससे मेरे बाएं पैर में चोट लगी। एएसआइ अभय कुमार से मारपीट की गई। इसी क्रम में जयराम महतो भी आ गए। उनके आने से भीड़ और उग्र हो गई। उपद्रवियों ने जगदीश रवानी एवं राजू महतो के इशारे पर भौंरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। वह वहीं गिर गए और बेहोश हो गए। अभय कुमार को इलाज के लिए वहां से भेजा गया। हमले के समय उपद्रवी एक-दूसरे का नाम भी ले रहे थे।
बलियापुर में प्राथमिकी में वर्दी फाड़ने का आरोप
बलियापुर थाने में एसआइ बरना उरांव की शिकायत पर 23 नामजद व 600 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इसके मुताबिक, 25 अगस्त को वह पुलिस बल के साथ गश्ती में थे। उसी दौरान बगदाहा पंचायत भवन के पीछे मैदान में लोगों को इकट्ठा होते देखा। सभी हरवे-हथियार से लैस थे। सभी लक्की सिंह की हत्या करने, उसके आवास व कार्यालय में तोड़फोड़ की बातचीत कर रहे थे। पूछताछ करने पर बलियापुर मध्य से जिला परिषद सदस्य के पति राजेश महतो उर्फ राजू महतो ने गश्ती दल के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सरकारी कार्य करने से बलपूर्वक रोक दिया। राजेश महतो ने काॅलर पकड़कर खींचा, जिससे उनकी वर्दी फट गई। एकत्रित भीड़ बोल रही थी कि हम लोगों का नेता जयराम महतो एवं संतोष चौधरी है। उनके आदेश पर लक्की सिंह के आवास एवं कार्यालय में तोड़फोड़ करना है और लक्की सिंह की मर्कर करनी है।