धनबाद: DAV कोयला नगर पर दर्ज हुआ FIR, डीसी ने दिया आदेश

डीसी संदीप सिंह ने पीश से संबंधित मामले में डीएवी कोयला नगर धनबाद पर डीसी ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। झारखंड गवर्नमेंट के आदेश के खिलाफ स्कूल ने कोरोना काल में स्टूडेंट्स से एजुकेशनल फीस के साथ अन्य फीस भी वसूल की है। 

धनबाद: DAV कोयला नगर पर दर्ज हुआ FIR, डीसी ने दिया आदेश

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने पीश से संबंधित मामले में डीएवी कोयला नगर धनबाद पर डीसी ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। झारखंड गवर्नमेंट के आदेश के खिलाफ स्कूल ने कोरोना काल में स्टूडेंट्स से एजुकेशनल फीस के साथ अन्य फीस भी वसूल की है। 

झारखंड: MLA सरयू राय ने CM हेमंत सोरेन को लिखी चौथी चिट्ठी, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग

झारखंड गवर्नमेंट द्वारा के स्टेट सभी प्राइवेट स्कूलों को केवल एजुकेशन फी लेने का आदेश जारी किया गया था। यह आदेश गवर्नमेंट ने 25 जून 2020 को ही जारी किया था। इसमें कहा गया था स्कूल एजुकेशनल फीस के अलावा तब तक  कोई भी अन्य फीस नहीं लेंगे जब तक की कोरोना की स्थिति सामान्य ना हो जाए। इसी आदेश की डीएवी कोयला नगर ने अवहेलना की है। डीसी के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने आगे की कार्रवाई करेंगे।

स्कूल मैनेजमेंट व पैरेंट्स के बीच विवाद

पैरेंट्स शुक्रवार को 1दवीं व 12वीं बोर्ड के बच्चों का एडमिट कार्ड लेने पैरेंट्स स्कूल पहुंचे थे। एडमिट कार्ड लेने के बदले उनसे फीस क्लीयर करने को कहा गया। स्कूल ने एजुकेशनल फीस के आलाव भी इसमें फीस जोड़ रखा था। जो सरकार द्वारा जारी आदेश से गलत था।  बस इसी बात पर विवाद बढ़ गया। । पैरेंट्स ने अतिरक्त फीस का विरोध कर दिया। स्कूल कैंपस में जमकर हंगामा हुआ। स्कूल मैनेजमेंट भी अड़ा रहा।

मामला डीसी साहब तक पहुंचा तो उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र जारी कर धनबाद के अन्य प्राइवेट स्कूलों को भी चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कोई भी स्कूल अगर एजुकेशन फीस के अलावा एडीशनल फीस लेता है तो उसके प्रिंसिपल पर FIR दर्ज की जायेगी।