धनबाद: industrialist शिवशंभू अग्रवाल एवं ग्रुप में IT सर्वे पूरा, स्टॉक में मिला अंतर,जमीन में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट
कोयला राजधानी के बड़े industrialist सह बिजनसमैन शिवशंभु अग्रवाल एवं उनके पुत्रों नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर IT सर्वे शनिवार देर रात को पूरी हुई. सर्वे के दौरान कई स्थानों पर स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। ग्रुप का जमीन में बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश तथा टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।
धनबाद। कोयला राजधानी के बड़े industrialist सह बिजनसमैन शिवशंभु अग्रवाल एवं उनके पुत्रों नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर IT सर्वे शनिवार देर रात को पूरी हुई. सर्वे के दौरान कई स्थानों पर स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। ग्रुप का जमीन में बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश तथा टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोगी कल्याण समिति का गठन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा बिजनस व आय-व्यय से संबंधित कागजातों की जांच के बाद टैक्स चोरी का पता चलेगा। आईटी सोर्सेज के अनुसार शुक्रवार को अग्रवाल ब्रदर्स के यहां शुरू हुआ सर्वे कार्य शनिवार देर रात तक चली। 14 में पांच ठिकानों पर दोपहर में ही सर्वे पूरा हो गया। नौ ठिकानों पर रात तक कार्रवाई चली। इस दौरान एक-एक स्टॉक की जांच की गयी। सोर्सेज के अनुसार स्टॉक एवं रजिस्टर में भारी अंतर पाया गया है। सर्वे के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के यहां से जमीन में भारी निवेश के कागजात मिले। हाल के कुछ माह में रजिस्ट्री के दो दर्जन से अधिक डीड मिला है। अब आइटी डिपार्टमेंट इन जमीनों के खरीद में उपयोग राशि का पता लगायेगी। जमीन क्रय के लिए किस माध्यम से राशि का पेमेंट हुआ। राशि का स्रोत पूछा जायेगा। अग्रवाल ब्रदर्स के पर्सनल तथा कंपनियों के रिटर्न का भी मिलान हो रहा है। आईटी ने गणेश गोयल के प्रतिष्ठान श्री कल्याणी राइस मिल में भी सर्वे किया है। इस राइस मिल में भी शंभुनाथ अग्रवाल के पुत्र पार्टनर हैं।
स्रकूटनी के बाद टैक्स का होगा डिमांड
आइटी सोर्सेज के अनुसार सर्वे के दौरान बरामद कागजातों के आधार पर सोमवार से स्रक्टूनी कार्य शुरू होगा। इसके बाद टैक्स का डिमांड होगा। शनिवार शाम तक एडवांस टैक्स का डिमांड नहीं हुआ था।