Dhanbad: Industrialist  शम्भू अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स सर्वे

कोयलांचल के जाने माने प्रतिष्ठित Industrialist गोविंदपुर निवासी शंभू नाथ अग्रवाल शंभुनाथ अग्रवाल, उनके भाई कमल अग्रवाल, पुत्र नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल व परिजनों के 14 व्यवसायिक ठिकानों पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स का सर्वे शुरू हुआ है। श्री अग्रवाल के 14 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है।  

Dhanbad: Industrialist  शम्भू अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स सर्वे

धनबाद। कोयलांचल के जाने माने प्रतिष्ठित Industrialist गोविंदपुर निवासी शंभू नाथ अग्रवाल शंभुनाथ अग्रवाल, उनके भाई कमल अग्रवाल, पुत्र नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल व परिजनों के 14 व्यवसायिक ठिकानों पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स का सर्वे शुरू हुआ है। श्री अग्रवाल के 14 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है।  

यह भी पढ़ें:Odisha: पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने ही नाम संगीन सेक्शन में दर्ज की FIR

श्री अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स सर्वे में विभाग की धनबाद ,पटना एवं कोलकाता की टीम लगी हुई है। शंभू नाथ अग्रवाल का कोयला, लोहा एवं सीमेंट का बड़ा कारोबार है। जानकार सोर्सेज का कहना है कि लंबे समय के बाद धनबाद में इतने बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है। अग्रवाल फैमिली के पास कई नामी गिरामी प्रोडक्ट्स के सीएनएफ भी है। गोविंदपुर निवासी शंभू नाथ अग्रवाल का शंभूनाथ अग्रवाल का कोयला, सीमेंट, राइस मिल और स्टील का बिजनेस है। इसी फैमिली में प्रदीप संथालिया का ससुराल है। शम्भू नाथ अग्रवाल के बड़े बेटे नंदलाल अग्रवाल जिले के बीजेपी संगठन काफी एक्टिव हैं। नंदलाल अग्रवाल मारवाड़ी समाज समेत कई संगठन से जुड़े हैं। जिले के बड़े समाजसेवी हैं।

शिव शंभु कॉमर्शियल कार्यालय गोविंदपुर, तिलाबनी व कौआबांध, मधुबन होटल गोविंदपुर , शिव शंभु हाडकोक पचरुखी टुंडी रोड गोविंदपुर , अंबे सीमेंट रंगडीह गोविंदपुर, कल्याणी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कांड्रा गोविंदपुर, शिवशंभु राइस मिल रंगडीह गोविंदपुर, शिव शंभु स्टोन क्रेशर मंडरो गोविंदपुर, प्रिया राइस मिल पचरुखी गोविंदपुर, शंभु प्लाजा गोविंदपुर तथा कोलकाता के ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है। है अपुष्ट जानकारी के अनुसार शिव शंभू ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन, गोविंदपुर धनबाद, जय माता अंबे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शंभू प्लाजा, गोविंदपुर व दो राइस मिल सहित अन्य जगहों पर सर्वे का काम चल रहा है। 

कोलकाता में फाइल होता है रिटर्न

धनबाद आयकर परिक्षेत्र द्वारा शुक्रवार को शंभुनाथ अग्रवाल, उनके भाई कमल अग्रवाल, पुत्र नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल के व्यावसायिक ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गयी। सभी 14 स्थानों पर इनकम टैक्स की टीम अपराह्न 12.30 बजे के लगभग पहुंची। देर रात तक स्टॉक की जांच चल रही थी। निवेश संबंधी कुछ कागजात भी मिले हैं। शंभु अग्रवाल व उनके फैमिली का हार्ड कोक, राइस मिल, सीमेंट प्लांट, छड़, होटल स्टोन, सीमेंट, चावल, आटा का बिजनस है। उनके परिजनों एवं कंपनियों का कुछ रिटर्न धनबाद तो कुछ कोलकाता में फाइल होता है। कोलकाता में ऑफिस है. जबकि सभी फैक्ट्री एवं प्रतिष्ठान धनबाद जिला में है। देर रात तक सर्वे का काम जारी था। सर्वे दो-तीन दिनों तक चलने की उम्मीद है।
प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार के निर्देश पर संयुक्त आयकर आयुक्त मधुमिता दास और सहायक आयकर आयुक्त सरकार सर्किल-वन शशि रंजन के नेतृत्व में सर्वे शुरू हुआ है। सर्वे में झारखंड, बिहार और कोलकाता के 50 से अधिक इनकम टैक्स अफसर व स्टाफ लगे हुए हैं। इनमें पटना, औरंगाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, कोलकाता और धनबाद की इनकम टैक्स की टीम शामिल हैं। इनकम टैक्स सोर्सेज के अनुसार शंभूनाथ अग्रवाल धनबाद के साथ ही कोलकाता में भी रिटर्न दाखिल करते हैं। फिलहाल यह सर्वे है। अगर कैश व ज्वेलरी मिला तो यह रेड में बदल जायेगा।