Odisha: पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने ही नाम संगीन सेक्शन में दर्ज की FIR

ओडिसा के कटक में टांगी पुलिस स्टेशन आईआईसी (Inspector-In-Charge ने अपने ही खिलाफ संगीन सेक्शन में दर्ज की FIR दर्ज किया है।अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के खिलाफ नस्लीय अपमान, उत्पीड़न, मर्डर की धमकी और हिंसा के गंभीर आरोप में मामला दर्ज किया है। 

Odisha: पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने ही नाम संगीन सेक्शन में दर्ज की FIR
  • पुलिस स्टेशन आईआईसी ने कहा- जांच के बाद सामने आयेगा सच

कटक। ओडिसा के कटक में टांगी पुलिस स्टेशन आईआईसी (Inspector-In-Charge ने अपने ही खिलाफ संगीन सेक्शन में दर्ज की FIR दर्ज किया है।अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के खिलाफ नस्लीय अपमान, उत्पीड़न, मर्डर की धमकी और हिंसा के गंभीर आरोप में मामला दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें:Morning News Diary-7 January: पांच को रौंदा, ड्रोन कैमरा बरामद, सुनील पांडेय, मतदाता सूची, निर्मला देवी व अन्य
प्रताड़ित महिला को देर रात घर में घुसकर धमकाने के आरोप में थाना आने के बाद आईआईसी सुचित्र बिर्ज्या दास ने अपने नाम मामला दर्ज किया है। सेक्शन 448, 294, 506, 323, 354, 427आईपीसी , एससी एवं एसटी (पीए) कानून की सेक्शन 3(1) (आर), 3(1) (एस), 3(2)(भीए) के आधार पर केस नंबर 0265 टांगी थाना में दर्ज हुई है। यह मामला स्टेट पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फरार आरोपित की खोज में उसके घर पहुंची थी पुलिस
बताया जाता है कि , 30 सितंबर 2022 की रात लगभग दो बजे टांगी पुलिस स्टेशन कोटसाही स्थित रीना बेहरा के घर का दरवाजा अचानक किसी ने खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला, तो युवक घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। उसकी पहचान टांगी पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी सुचित्र बिर्ज्या दास के रूप में हुई है। थाना अधिकारी दास महिला के पति बिष्णुचरण बेहरा की तलाश कर रहे थे। घर के अंदर रीना का देवर मंटू था। इस समय थाना अधिकारी सुचित्रा बिर्ज्या ने जाति के आधार पर महिला का अपमान किया। उसे धक्का दिया। वह अपने बच्चे के साथ नीचे गिर गई। घर के अंदर मौजूद कटारी को दिखाकर भी धमकाये। कहा कि तुम्हारा पति यदि नहीं मिलता है, तो तुम्हारे साथ रेप किया जायेगा।

आरोपित की बीवी ने कहा इंस्पेक्टर ने की उसके साथ बदतमीजी
इस संबंध में रीना ने 17 दिसंबर, 2022 को टांगी पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज कराई। डीजीपी, केंद्रांचल आईजी, टांगी एसडीपीओ को शिकायत पत्र भेजा था। टांगी पुलिस स्टेशन में इस तरह की कंपलेन किये  जाने पर खुद आईआईसी सुचित्र बिर्ज्या दास ने अपने नाम पर मामला दर्ज कर लिया है। 

मारपीट के मामले में 18 लोगों की पुलिस को है तलाश
थाना इंचार्ज सुचित्र बिर्ज्या दास का कहना है किकि 24 अगस्त को इलाके में बिजली का कार्य चलते समय रीना के पति एवं अन्य को समेत कुल 23 लोग बिजली विभाग के अफसर व स्टाफ के साथ मारपीट किये थे। घटनास्थल पर तत्कालीन बिजली विभाग के एसडीओ भी मौजूद थे। इस संदर्भ में पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज की गई थी। पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा था। रीना के पति के साथ अन्य 18 लोग फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।

जांच के बाद सच्चाई सामने आने का इंतजार
इंस्पेक्टर का कहना है कि 30 सितम्बर की रात को टांगी पुलिस स्टेशन की पुलिस की एक टीम रीना के घर गई थी। इसमें मैं अकेले नहीं था, महिला पुलिस और पुरुष पुलिस के सदस्य भी उपस्थित थे। हालांकि वहां पर क्या हुआ है, उसके बारे में वर्तमान समय में कुछ बताना ठीक नहीं होगा क्योंकि घटना में मुझे आरोपी बनाया गया है। जांच अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं, जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी।