धनबाद: केंदुआडीह पुलिस पर युवक को बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप, पुतला दहन
कोयला राजधानी धनबाद में केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के थानेदार व कांस्टेबल अंजीत सिंह पर अमित गुप्ता नामक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगा है। धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के इमरजेंसी में एडमिट अमित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के थानेदार व कांस्टेबल अंजीत सिंह पर अमित गुप्ता नामक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगा है। धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के इमरजेंसी में एडमिट अमित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रागिनी सिंह हॉस्पिटल में इलाजरत जेएमएस लीड अमित से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: ACB की टीम ने सरायढेला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को छह हजार घूस लेते किया अरेस्ट
बीजेपी समर्थक अमित गुप्ता अपनी शादी का कार्ड बांटने केंदुआडीह गये थे। अमित ने केंदुआ थाना के प्रभारी और कांस्टेबल अजीत सिंह पर मारपीट करने के अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाया है। जनता मजदूर संघ व बीजेपी समर्थक अमित की बर्बरतापूर्ण पिटाई किए जाने से अक्रोशित लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर केंदुआ पुलिस का पुतला दहन किया। लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी थी। लोगों द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही थी।वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जाकर वहां इलाजरत अमित से मुलाकात भी किया। पुलिस पिटाई से जख्मी युवक के पिता का कहना है कि आखिर पुलिस ने अमित को मटकुरिया चेक पोस्ट के समीप से जबरन क्यों उठाया। पुलिस स्टेशन ले जाकर उसकी बर्बतापूर्ण पिटाई क्यों की गई।
जनता मजदूर संघ ने आरोप लगाया है कि शादी का कार्ड बांट रहे जनता मजदूर संघ नेता अमित को घेरकर पुलिस वाले उठा ले गये। पुलिस स्टेशन में दारू पी-पीकर मारा । पीड़ित ने अजीत सिंह नाम के पुलिसकर्मी पर अपराधियों से सांठगाठ का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके मोबाइल को जब्त किया जाये तो अपराधियों से उनके याराना का पता लग जायेगा।