धनबाद: भू-धंसान प्रभावितों को इसी माह बेलगढ़िया शिफ्ट करायें : डीसी
डीसी उमा शंकर सिंह ने झरिया के अग्नि व भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शीघर बेलगढ़िया शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के अंदर 1047 प्रभावितों को पत्र देने को कहा गया है। डीसी ने गुरुवार को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
- जेआरडीए की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश
धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह ने झरिया के अग्नि व भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शीघर बेलगढ़िया शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के अंदर 1047 प्रभावितों को पत्र देने को कहा गया है। डीसी ने गुरुवार को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
उन्होंने रेडी टू मूव 1074 आवासों में लोगों को शिफ्ट करने के लिए तेजी लाने का निर्देश दिया शिफ्ट करने के लिए 11 दिसंबर तक सभी को एलॉटमेंट लेटर भेजने तथा 13 से 23 दिसंबर तक सभी 1074 लोगों को नोटिस कर फिर शिफ्टिंग की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया। डीसी ने इस कार्य को सभी मिशन मोड में संपन्न कराने का निर्देश दिया।
डीसी ने लोगों को नये आवास में शिफ्ट करने से पहले कार्यपालक दंडाधिकारी व सिविल इंजीनियर आवासों का निरीक्षण कर उसमें सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। बैठक में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट पर चर्चा की गयी। बीसीसीएल को भूमि का विवरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
जेआरडीए के कार्यों की निगरानी के लिए पीएमयू बनेगा
डीसी ने जेआरडीए के कार्यों की निगरानी व गति प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (पीएमयू) गठित करने तथा शिफ्टिंग प्रक्रिया पर सतत निगरानी करने के लिए कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, परामर्शी जेआरडीए सुनील दलेला, जीएम मास्टर प्लान, रीजनल डायरेक्टर 2 सीएमपीडीआइएल, सीजेएम (भू संपदा) बीसीसीएल बीके लाल, प्रभारी पदाधिकारी जेआरडीए बंधु कच्छप सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।