झारखंड: टाटा-छपरा सुपरफास्ट ट्रेन से वाइफ, बेटा और बेटी लापता, ज्वेलरी वाला बैग व मोबाइल भी गायब
टाटा-छपरा सुपरफास्ट ट्रेन से वाइफ, बेटा और बेटी लापता हो गयी है। ज्वेलरी वाला बैग व मोबाइल भी गायब है। जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी संदीप कुमार झा ने टाटा नगर रेल पुलिस में कंपलेन की है। मोबाइल लगातार नॉट रिचेबल बता रहा है।
- समस्तीपुर से पत्नी व बच्चों को लेकर लौट रहे थे संदीप कुमार झा
जमशेदपुर। टाटा-छपरा सुपरफास्ट ट्रेन से वाइफ, बेटा और बेटी लापता हो गयी है। ज्वेलरी वाला बैग व मोबाइल भी गायब है। जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी संदीप कुमार झा ने टाटा नगर रेल पुलिस में कंपलेन की है। मोबाइल लगातार नॉट रिचेबल बता रहा है।
संदीप कुमार झा अपनी पत्नी पूजा देवी (24), बेटा अनिकेत कुमार (2) और बेटी अनुष्का कुमारी (3) के साथ बिहार के समस्तीपुर से टाटानगर के लिए दो दिसंबर बुधवार को टाटा-छपरा सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुए थे। संदीप मूलत: मधुबनी जिला विस्फी पुलिस स्टेशन एरिया के नाहस रुपौली गांव निवासी है। संदीप का कहना है कि वे लोग समस्तीपुर स्टेशन पर छपरा-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में कोच संख्या एस-वन में बर्थ-32 और 39 (साइड लोअर अपर) में शाम 5.20 बजे वे लोग सवार हुए। बरौनी में रात 8.20 बजे पत्नी और दोनों बच्चों के साथ खाना खाया। खाने के बाद वह उपर वाले बर्थ में जाकर सो गये। नीचे में एक बर्थ पर उनकी पूजा दोनों बच्चों को सुलाकर बैठ गयी। सुबह 4.30 बजे संदीप की नींद खुली तो उसने पाया कि पत्नी और बच्चे बर्थ पर नहीं हैं। दो बैग भी गायब है, जिसमें उनका सामान और ज्वेलरी रखा था। दो मोबाइल फोन भी नहीं है।
उसी कोच में सफर कर रही बागबेड़ा की एक महिला ने संदीप को बताया कि आसनसोल से पहले उसने पूजा को देखा था। वह सीट पर बैठी थी। उसने उससे कहा भी कि वह सो जाए लेकिन वह कुछ नहीं बोली। आसनसोल के बाद उसे नहीं देखी। संदीप सुबह 4.30 बजे के बाद ट्रेन में पत्नी और बच्चों को खोजते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब तक ट्रेन कांड्रा स्टेशन के पास पहुंच चुकी थी। दूसरे पैसेंजर से फोन लेकर अपनी व वाइफ के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह नेटवर्क से बाहर बता रहा था। संदीप ने टाटानगर रेल पुलिस में कंपलेन की। टाटानगर रेल पुलिस ने कंपलेन को आसनसोल जीआरपी को भेज दिया।पूजा के बैग में संदीप का भी मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व दूसरे सामान थे। मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन आसनसोल का शो कर रहा है। दिन में एक बार लोकेशन सरायरंजन बताया है। इसके बाद से फोन स्विच ऑफ है।
पूजा का मायका बिहार के समस्तीपुर के हरसिंगपुर गांव में है। संदीप ने उसके पिता प्रभास कुमार ठाकुर को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है। बताया जाता है कि पूजा 31 जनवरी को अपने चचेरे भाई के जनेऊ कार्यक्रम में शामिल होने मायके गयी थी। इसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन शुरू हो गया। इसके चलते वह मायके में ही रह गयी। संदीप एक नवम्बर को पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था। संदीप की शादी वर्ष 2016 की 22 अप्रैल को पूजा से हुई थी। दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। संदीप अनहोनी की घटना की आशंका से भयभीत है।