धनबाद: मनरेगा आयुक्त बी राजेश्वरी ने तोपचांची ब्लॉक के लेदाटांड़ पंचायत में की योजनाओं की जांच की
मनरेगा आयुक्त बी राजेश्वरी सोमवार को तोपचांची ब्लॉक के लेदाटांड़ पंचायत पहुंच कर पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं घंटो जांच किया। उन्होंने पंचायत में आमबागवानी,आंगनबाड़ी भवन तथा पंचायत में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया तथा लाभुकों से पूछताछ किया।
धनबाद। मनरेगा आयुक्त बी राजेश्वरी सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पंचायती राज एवं रूर्बन योजनाओं को लेकर गोविन्दपुर ब्लॉक के खरनी, तिलेैया पंचायत एवं तोपचांची ब्लॉक के लेदाटांड पंचायत में संचालित सभी पुरानी लम्बित योजना का स्थलीय जांच की। उन्होंने पंचायत में आमबागवानी,आंगनबाड़ी भवन तथा पंचायत में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया तथा लाभुकों से पूछताछ किया।
झारखंड: स्टेट पहली बार 14 राइस मिलों का सीएम हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास, और 100 मिले खुलेंगे
मनरेगा आयुक्त श्रीमती @RSB_85 ने आज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पंचायती राज एवं रूर्बन योजनाओं को लेकर गोविन्दपुर प्रखण्ड के खरनी, तिलेैया पंचायत एवं तोपचाँची प्रखण्ड के लेदाटांड पंचायत में संचालित सभी पुरानी लम्बित योजना का स्थलीय जांच की। pic.twitter.com/tF9G4fliW8
— MGNREGA JHARKHAND (@Comm_MGNREGA_JH) January 24, 2022
मनरेगा आयुक्त ने पंचायत में चल रहे योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी बीडियो राजेश एक्का तथा मनरेगा विभाग के अफसरों से लिया ।उन्होंने पंचायत सचिवालय के निकट लगे जल मीनार का भी नीरीक्षण किया। जलमीनार के पास योजना से जुड़े बोर्ड नही रहने पर उन्होंने बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान लाभूकों को कार्य स्थल पर मौजूद रह कर कार्य करवानी पड़ेगी तभी योजनाओं का सही लाभ उन्हें मिलेगा। जॉबकार्ड की लगातार संधारण होना चाहिए।उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मनरेगा योजनाओं का धरातल पर सही तरीके कार्य हो रहा है या नही तथा लाभुकों तक योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही इसी की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बीडीओ तथा मनरेगा से जुड़े पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।