Dhanbad: MP ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न बाघमारा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
कोयला राजधानी धनबाद बाघमारा विधानसभा से लगातार तीन बार एमएलए रहे एमपी ढुल्लू महतो की सीट से उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए एमपी ढुल्लू व उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ समर्थकों के बीच आपसी सहमति के बाद शत्रुघ्न के नाम पर मुहर लगा दी गई है।
- बाघमारा विधानसभा से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं ढुल्लू महतो
- शत्रुघ्न महतो के बाघमारा से चुनाव लड़ने पर ढुल्लू व पारिवारिक सदस्यों के बीच सहमति
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद बाघमारा विधानसभा से लगातार तीन बार एमएलए रहे एमपी ढुल्लू महतो की सीट से उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए एमपी ढुल्लू व उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ समर्थकों के बीच आपसी सहमति के बाद शत्रुघ्न के नाम पर मुहर लगा दी गई है। एमपी सावित्री देवी विधानसभा चुनाव में नहीं खड़ी होंगी। पारिवारिक तौर पर सहमति बनने के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:NIRF Ranking: IIT ISM धनबाद को 35 वां व IIM रांची को मिला 17वां स्थान
मंडल समितियों के साथ बैठक कर शत्रुघ्न महतो बनायी रणनीति
शत्रुघ्न महतो बाघमारा विधानसभा के सभी मंडल समितियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाने में जुट गये हैं। पिछले दिन उन्होंने बाघमारा बीजेपी ऑफिस में मंडल कमेटी के साथ बैठक की। इसमें मंडल अध्यक्ष बच्चू राय ने उनके चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें, हमलोगों को शत्रुघ्न के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है।
शत्रुघ्न महतो की उम्मीदवारी पर मुहर लगने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वहीं बाघमारा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष बच्चू राय ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए एमपी के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो के नाम पर सहमति बनी है। इससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।