Jharkhand: परिणय सूत्र में बंधे लोहरदगा SP हरीश बिन जमां
झारखंड लोहरदगा के एसपी हरीश बिन जमां परिणय सूत्र में बंध गये हैं। हारीश बिन जमां की शादी बिहार के आइपीएस शैफुल हक की सुपुत्री नेहार आफरीन के साथ सात अगस्त को पटना में हुई। आइपीएस हरीश बिन जमां रांची के ट्रैफिक एसपी व रूरल एसपी भी रह चुके हैं।
रांची। झारखंड लोहरदगा के एसपी हरीश बिन जमां परिणय सूत्र में बंध गये हैं। हारीश बिन जमां की शादी बिहार के आइपीएस शैफुल हक की सुपुत्री नेहार आफरीन के साथ सात अगस्त को पटना में हुई। आइपीएस हरीश बिन जमां रांची के ट्रैफिक एसपी व रूरल एसपी भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: MP ढुल्लू महतो के भाई भी शत्रुघ्न बाघमारा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल में 10 अगस्त को भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। यहां पर सीएम हेमंत सोरेन ने पहुंचकर न सिर्फ दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिये,बल्कि अपने जन्मदिन का केक भी दूल्हा-दुल्हन के साथ काटा और सेलिब्रेट किये।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन,मुख्य सचिव एल ख्यांगते,डीजीपी अनुराग गुप्ता,आइजी ऑपरेशन वेनुकांत होमकर,डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम,आईजी अखिलेश झा,डीआईजी अनूप बिरथरे,एटीएस एसपी ऋषभ झा,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर एवं हिंदी फिल्म के निर्माता-निर्देशक जीशान कादरी,रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई दिग्गज शामिल हुए।