धनबाद। ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की बैठक राजीव कुमार के श्यामा विहार कालोनी बलियापुर रोड स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार व संचालन सुरेंद्र कुंवर ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज को एकजुट करने के लिए बैठक बराबर होते रहना चाहिए।समाज की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जयप्रकाश नारायण सिंह ने अपना बहुमूल्य वक्तव्य प्रस्तुत किया। राजीव कुमार ने भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुंवर पर हमला व गंभीर हालत में मिशन हॉस्पिटल में चल रहे उनके इलाज के बारे में बताया। हिमांशु के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करने की बात कही गयी। ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हिमांशु कुमार के परिजन से मिल कर उनको हौसला बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
बैठक को बैभव सिन्हा व सत्येंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में सोमेश्वर शर्मा, विकास ओझा, पशुपतिनाथ सिंह, मनीष रंजन, बृजेश शर्मा, धर्मराज कुमार, नवल शर्मा, अश्विनी सिंह आदि उपस्थित थे।