धनबाद:पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक, बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों कार्रवाई करने का निर्णय
सीपीएनडीटी समिति की बैठक सिविल सर्जन सह नोडल अफसर डॉ गोपाल दास की अध्यक्षता में उनके ऑफिस संपन्न हुई। बैठक में बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
धनबाद। पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक सिविल सर्जन सह नोडल अफसर डॉ गोपाल दास की अध्यक्षता में उनके ऑफिस संपन्न हुई।
बैठक में बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण में मिलने वाली त्रुटियों पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने, कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ नियमित रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीकमिशन मशीनों की भी समय-समय पर जांच करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कच्छप, एपीपी अरुणिमा मिंज, डॉ कुमार गौतम, पीसीपीएनडीटी समिति के सदस्य डॉ प्रणय पूर्वे, डॉ सुशील कुमार, नीता सिन्हा, डॉ मनीष विश्वकर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।