धनबाद: पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी का पेड़ से लटकता मिली बॉडी, परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप
निरसा के कालूबथान ओपी से गुरुवार की शाम हथकड़ी समेत फरार आरोपी प्रकाश गोराई की बॉडी गुरुवार की सुबह नग्न अवस्था में पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। पु
- जिप अध्यक्ष रोबिन गराई ने भी भी पुलिस पर लगाया मारपीट कर मर्डर का आरोप
धनबाद। निरसा के कालूबथान ओपी से गुरुवार की शाम हथकड़ी समेत फरार आरोपी प्रकाश गोराई की बॉडी गुरुवार की सुबह नग्न अवस्था में पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। पुलिस इसे सुसाइड बता रही है। वहीं, परिजन पुलिस की पिटाईसे मौत का आरोप लगा रहे हैं। जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने भी पुलिस पर युवक की मर्डर का आरोप लगाया है।
ओपी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग
पुलिस कस्टडी से फरार प्रकाश गोराई की बॉडी कालूबथान हाई स्कूल के पीछे एक पेड़ से लटकता हुआ मिला है। प्रकाश के हाथ में पुलिस की हथकड़ी लगी हुई है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुशवाहा समेत अन्य मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बॉडी को पोस्टामर्टम के लिए भेजा गया है। प्रकाश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिटाई से उसकी मौत हुई है। अब पुलिस अपनीगर्दन बचाने के लिए उसकी फरारी व सुसाइड की कहानी बना रही है। जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने आरोप लगाया है कि कालूबथान ओपी प्रभारी ने साजिश रच कर मामले को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से प्रकाश फंदे से लटका हुआ था, यह फांसी लगाने के मामला नहीं है। उन्होंने ओपी प्रभारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने व ओपी के सभी पुलिसकर्मियों अविलंब सस्पेंड करने की मांग किया है।
मोबाईल चोरी के आरोप में आया था प्रकाश
कालूबथान पिंडराहाट में तीन दिन पहले हुए मोबाइल चोरी के मामले में निरसा और कालूबथान पुलिस ने सात लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा था। मुख्य आरोपी प्रकाश गोराई गुरुवार की दोपहर शौचालय से ही फरार हो गया था।