धनबाद: लाला खान मर्डर केस में गडे़रिया में पुलिस रेड, अमर रवानी की खोज
पुलिस ने जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान की मर्डर में शामिल अमर रवानी की खोज में शुक्रवर की रात पुलिस ने कई जगहों पर रेड की। एएसपी मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में जिले के कई थानों की पुलिस गड़ेरिया निवासी ध्रुव महतो के घर की तलाशी ली।
धनबाद। पुलिस ने जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान की मर्डर में शामिल अमर रवानी की खोज में शुक्रवर की रात पुलिस ने कई जगहों पर रेड की। एएसपी मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में जिले के कई थानों की पुलिस गड़ेरिया निवासी ध्रुव महतो के घर की तलाशी ली।
पुलिस जांच में पता चला है कि अमर रवानी के भाई भगीरथ रवानी के साथ ध्रुव महतो की मोबाइल पर बातचीत हुई थी। महिला पुलिस के साथ आधा दर्जन थानों की पुलिस आधी रात बाद ध्रुव महतो के घर दीवार फांद कर घुसी। हालांकि पुलिस को अमर रवानी वहां पर नहीं मिला। ध्रुव महतो ने बताया कि पुलिस ने उससे अमर रवानी के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमर का भाई भगीरथ रवानी से उसकी दोस्ती है। भगीरथ से उसकी बातचीत होती है लेकिन अमर से उसका कोई लेना-देना नहीं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस 17 मई को एकड़ा में डिस्को महतो घर रेड कर एक पिस्टल और पांच जिदा कारतूस बरामद किया था। वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास 12 मई को दिन दहाड़े लाल खान की मर्डर की गयी थी। मिस्टर खान एंड कंपनी ने लाला की मर्डर करवायी थी। पुलिस मिस्टर के बाई राजू झड़ी समेत चार लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।