धनबाद: कोमल पटेल मौत मामले में पति व सास वर्दमान से अरेस्ट, जेल भेजे गये, ननद व ननदोई फरार
धनसार पुलिस ने भूदा महावीर नगर निवासी विवाहिता कोमल पटेल सुसाइड मामले में उसके हसबैंड आलोक प्रसाद और सास मंजू देवी को पश्चिम बंगाल वर्दमान से शुक्रवार की रात अरेस्ट कर लिया।
धनबाद। धनसार पुलिस ने भूदा महावीर नगर निवासी विवाहिता कोमल पटेल सुसाइड मामले में उसके हसबैंड आलोक प्रसाद और सास मंजू देवी को पश्चिम बंगाल वर्दमान से शुक्रवार की रात अरेस्ट कर लिया। घटना के बाद से दोनों वर्दमान अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक बच्चे की मां कोमल ने 19 मई प्रताड़ना से तंग आकर महावीर नगर स्थित अपने ससुराल में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। सुसाइड से पहले कोमल ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो में वह ससुराल वालों के प्रताड़ना की दास्तान सुना रही थी। कोमल के पिता उमेश प्रसाद के कंपलेन पर 20 मई को पुलिस स्टेशन में हसबैंड आलोक प्रसाद, सास,ननद और ननदोसी के खिलाफ धनसार पुलिस स्टेशन में दहेज के प्रताड़ित करने व प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड किये जाने का एफआइआर दर्ज कराया था। एफआइआर में आरोप है कि कोल के पति व सास, ननद और उसके पति ने मारूति कार दहेज की मांग को लेकर उसे काफी प्रताड़ित कर रहे थे।विवश होकर कोमल अपने मायके चली गई थी। समझौता व मान-मन्नौवल के बाद 10 अप्रैल को उमेश ने अपनी पुत्री कोमल को उसके ससुराल भेजा था। दहेज में मारुति की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले फिर उसे प्रताड़ित करने लगे।विवश होकर उसने सुसाइड ली। मामले में दो आरोपी कोलम के ननद डोली कुमारी और उनके पति आर एन मंडल अभी भी फरार है।