- हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी झड़प मामले में पांच एफआइआर
- गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकास चौधरी भी बनाये गये एक्युज्ड
- जेएमएम लीडर कारू यादव समेत एक सौ से अधिक नेम्ड
- आधा दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार
- आरोपियों की खोज में एसआइटी कर रही है रेड
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बीसीसीएल में काम कर हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई हिंसक झड़प व बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर हमले को स्टेट गवर्नमेंट व पुलिस हेडक्वार्टर ने गंभीरता से लिया है। पुलिस हेडक्वार्टर की सख्ती के बाद जिला पुलिस भी रेस हो गयी है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में महुदा व मधुबन थानेदार ,धर्माबांध व खरखरी ओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्य आरोपी कारू यादव व उसके गुर्गों की खोज में ताबड़तोड़ रेड की जा रही है।
जिले के बाघमारा पुलिस अनमंडल के मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया में धर्माबांद ओपी एरिया अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप कंपनी कैंपस में गुरुवार को हुई झड़प व डीएसपी पुरुषोत्तम कुमाप सिंह पर हुए हमला मामले में पुलिस ने पांच अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है। गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी और झामुमो लीडर कारू यादव समर्थकों के बीच हुई झड़प के दौरान बमबाजी, फायरिंग व पत्थरबाजी हुई थी। मामले में पुलिस ने झामुमो नेता समेत एक सौ से अधिक ग्रामीणों को नेम्ड किया है। पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।जबकि फायरिंग में घायल सुभाष सिंह को अरेस्ट कर उसका एसएनएमएमसीएच में पुलिस कस्टडी में इलाज कराया जा रहा है।
एसएसपी एचपी जनार्दनन का कहना है कि किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जायेगा। मामले में एसआटी गठित की गयी है। पुलिस ने मामले मे तीन एफआइआर दर्ज की है। घटना में शामिल आरोपियों की खोज में एसआइटी ताबड़तोड़ रेड कर रही है। मामले में मधुबन (धर्माबांध ओपी) थाना कांड संख्या 01/2025 में आरोपियों पर धारा 191 (2) /191 (3) /190/121 (2) /132/127 (1) /117 (2) /109 (1) /61 बीएनएस 2023, 27 आर्म्स एक्ट एंड 3/4 एक्सप्लोसिव सबसटांस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मधुबन थाना कांड संख्या 02/2025 के अंतर्गत धारा 191 (2) /191 (3) /190/121 (2) /132/127 (1)/ 117 (2) /109 (1) /61 बीएनएस 2023 दर्ज की गयी है। मधुबन थाना कांड संख्या 03/25 में (2)/191 (3) /190/324 (5)/326 बीएनएस धारा-191 लगायी गयी है। पुलिस ने श्याम कुमार चौहान पंडुआभीठा, रवींद्र यादव आशाकोठी खटाल, निताई सिंह बाबूडीह मधुबन, शेख खालिद खरखरी बस्ती, हेमंत कुमार ग्याली ब्राहण्मडीह मधुबन को जेल भेज दियाहै। सुभाष सिंह पुलिस हिरासत में इलाजरत है।
दो थाना व दो ओपी प्रभारी सस्पेंड
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मधुबन थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद, महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा, धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार व खरखरी ओपी प्रभारी शहबाज अंसारी को सस्पेंड कर दिया है। चारों पुलिस अफसरों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। बकौल एसएसपी थाना व ओपी प्रभारी अपने काम में तत्परता दिखाते तो समय रहते झड़प को रोका जा सकता था। अफसरों की लापरवाही के कारण झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार को मधुबन थाना व मनोज पांडे को धर्माबांध ओपी प्रभारी बनाया गया है।
एसडीपीओ की केनेटॉमी सर्जरी, स्थित में सुधार
जेएमएम लीडर कारू यादव के समर्थकों की पत्थरबाजी में जख्मी बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह का दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डीएसपी सिर में लगी चोट का गुरुवार की रात ऑपरेशन किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने उनके सिर की केनेटॉमी सर्जरी की। डॉक्टरों के अनुसार, एसडीपीओ की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर है।
आईजी, डीआईजी ने चलाया सर्च ऑपरेशन,जगुआर की टीम पहुंची
बोकारो रेंज के आइजी माइकल राज एस, जगुआर डीआइजी इंद्रजीत कुमार महथा, बोकारो डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल खरखरी जंगल, गिरिडीह एमपी के खरखरी ऑफिस व डीएसपी के घायल होने वाले स्थल का मुआयना किया। रांची से आये झारखंड जगुआर के बीडीडीएस व स्पेशल टास्क फोर्स ने भी खरखरी जंगल (धर्माबांध ओपी एरिया के बाभनडीहा) में सर्च ऑपरेशन चलाया। बम निरोधक दस्ता ने छानबीन की। इस दौरान छह जिंदा बम, छह खोखा, बम के अवशेष, लाठी, तलवार, खून के धब्बे, टोपी, जूता बरामद किये गये।
आशाकोठी की महिलाओं का आरोप, पुलिस ने की मारपीट, घर में रखे सामानों को तोड़ दिया
पुलिस की स्पेशल टीम ने आशाकोठी खटाल में लगभग तीन घंटे तक सर्च अभियान चलाया। झामुमो नेता कारू यादव सहित अन्य युवकों की खोज में में सभी घरों की तलाशी ली। खटाल की महिलाओं ने पुलिस रेड के दौरान दुर्व्यवहार करने, कैश व ज्वेलरी ले जाने का गंभीर आरोप लागया है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस जवानों ने घर में रखे वाहन, टीवी, फ्रीज को तोड़ दिया है। घर के दरवाजे एवं छत पर लगे करकट शीट को तोड़ दिया। घर के सामानों को तितर-बितर कर दिया है। आशाकोठी में रेड के दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया।
पुलिस FIR में गिरिडीह एमपी सीपी चौधरी पर लोगों को भड़काने का आरोप
गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी पर लोगों को भड़काकर हिंसा कराने का आरोप लगाया गया है। हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी कैंपस में हुए हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की है। धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें बमबाजी, फायरिंग और आगजनी के लिए गिरिडीह से आजसू एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी को षड्यंत्रकारी बताया है।धर्माबांध ओपी प्रभारी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस घटना में चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने समर्थकों को भड़काया और पूरे घटनाक्रम में आपराधिक षड्यंत्रकारी की भूमिका निभायी। ओपी प्रभारी ने हिलटॉप के मालिक अशोक अग्रवाल और बीसीसीएल के एरिया-3 के जीएम गणेश चंद्र साहा को भी आरोपी बनाया है। लिखा है कि दोनों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा जिस वजह से हिंसा हुई।
पुलिस में जो पांच एफआईआर दर्ज हुए है इसमें से एक एफआईआर में एक पक्ष ने जेएमएम नेता कारू यादव, उसकी पत्नी, बेटा सहित 62 एक्युज्ड बनाये गये हैं। दूसरे पक्ष से वकील शेख खालिद समेत 63 लोगों पर नेम्ड एफआईआर किया गया है। दोनों पक्षों पर मारपीट, पत्थरबाजी, बमबाजी, फायरिंग और आगजनी के आरोप लगाये गये है।
रैयतों और विस्थापितों को हर हाल में न्याय दिलाकर रहूंगा:चंद्रप्रकाश चौधरी
गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पुलिस केस से कोई फर्क नहीं पड़ता है। रैयतों और विस्थापितों को हर हाल में न्याय दिलाकर रहूंगां। गुंडों के साथ मिलकर बीसीसीएल के जीएम और आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने पूरा खेल खेला है। न एग्रीमेंट हुआ और न ही कोई फॉरेस्ट क्लियरेंस मिला है इसके बावजूद हड़बड़ी में आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू करना चाहा। पूरे मामले के पीछे कोयला चोरी है, आउटसोर्सिंग शुरू हो जाती तो सालों तक कोयला चोरी होती रहती। बीसीसीएल जीएम के कारस्तानी से पूरा माहौल बिगड़ा।