धनबाद: 15 माह बाद रूरल एसपी की हुई पोस्टिग, महिला आइपीएस रीष्मा रमेशन को मिली जिम्मेवारी
लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य की दृष्टिकोण से धनबाद जैसे बड़े और संवेदनशील जिले में पिछले साढ़े 15 माह से रुरल एसपी का पोस्ट से खाली था। अमित रेणु के ट्रांसफर के बाद यह पोस्ट प्रभार में चल रहा था। स्टेट गवर्नमेंट को धनबाद के लिए एक तेजतर्रार आइपीएस अफसर की तलाश थी। वह तलाश अब पूरी हो गई है। धनबाद के रूरल एसपी की कमान 2017 बैच महिला आइपीएस अफसर रीष्मा रमेशन को सौंपा गया है।
धनबाद। लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य की दृष्टिकोण से धनबाद जैसे बड़े और संवेदनशील जिले में पिछले साढ़े 15 माह से रुरल एसपी का पोस्ट से खाली था। स्टेट गवर्नमेंट को धनबाद के लिए एक तेजतर्रार आइपीएस अफसर की तलाश थी। वह तलाश अब पूरी हो गई है। धनबाद के रूरल एसपी की कमान 2017 बैच महिला आइपीएस अफसर रीष्मा रमेशन को सौंपा गया है।
धनबाद : SNMMCH से चोरी बच्चा 32 घंटे बाद राजगंज से बरामद, मां-बेटी अरेस्ट
चौथी रूरल एसपी होंगी रीष्मा
महिला आइपीएस अधिकारी रीष्मा रमेशन वर्तमान में रांची सीसीआर में एएसपी के पद पर तैनात थीं। रांची ट्रैफिक एसपी के एडीशनल चार्ज में थीं। उन्हें धनबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले में रूरल एसपी बनाया गया है। एसपी के रूप में रमेशन की यह पहली पोस्टिंग है। रमेशन मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। रमेशन के हसबैंड 2016 बैच के आइपीएस अफसर अंजनी अंजन लातेहार एसपी हैं। रमेशन ने कहा कि वह एक से दो दिन में धनबाद रुरल एसपी पोस्ट पर ज्वाइन करेंगी।
अमित रेणु के ट्रांसफर के बाद से धनबाद में रूरल एसपी का पोस्ट खाली था।अमित रेणु का वर्ष 2020 की जुलाई में गिरिडीह एसपी के पोस्ट पर ट्रांसफर हुआ था। वह तीन जुलाई को गिरिडीह एसपी ज्वाइन किये। सिटी एसपी आर रामकुमार ही रुरल एसपी का एडीशनल चार्ज संभाल रहे हैं।