Morning news diary-21 October: सहायक पुलिसकर्मियों का अनशन, दो PLFI उग्रवादी अरेस्ट, डीसी मीटिंग, जागरूकता शिविर, कोऑपरेटिव फेडरेशन, जैप-4 SI मौत, अन्य

1. रांची: सहायक पुलिसकर्मियों के साथ अनशन पर बैठे रघुवर दास, गवर्नमेंट पर वादे से मुकरने का आरोप

रांची: सहायक पुलिसकर्मियों के साथ अनशन पर बैठे रघुवर दास, गवर्नमेंट पर वादे से मुकरने का आरोप

रांची।  एक्स सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बुधवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले 24 दिनों से अनशन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उनके साथ कुछ देर के लिए सांकेतिक रूप से अनशन पर भी बैठे। रघुवर ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष सहायक पुलिसकर्मियों से जो वादा किया था, उसे वह पूरा नहीं कर रही है। सरकार को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।

सीएम को भेजे गये पत्र में रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सल क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से राज्य में सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की योजना प्रारंभ की थी। इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवक एवं युवतियों को सहायक पुलिस के रूप में नियुक्त कर तीन वर्षों का पुलिस प्रशिक्षण दिया गया था। दुर्भाग्य की बात है कि ये सहायक पुलिसकर्मी छोटे-छोटे बच्चों के साथ पिछले 24 दिनों से अपने जीविकोपार्जन के लिए विषम परिस्थितियों में आंदोलनरत हैं।उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि सहायक पुलिसकर्मियों की उचित मांगों पर संवेदनशीलता के साथ सरकार विचार करे। तत्काल इनकी सेवा पूर्व की भांति ली जाए तथा इनके मानदेय में प्रतिवर्ष निश्चित अनुपात में वृद्धि की जाए। प्रति वर्ष पुलिस पदों की रिक्तियों के विरुद्ध होने वाले नियुक्तियों में सहायक पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाए। जिन पांच सहायक पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उन्हें सरकार मुआवजा राहत राशि प्रदान करे।

2. खूंटी: आर्म्स के साथ दो पीएलएफआई उग्रवादी अरेस्ट

खूंटी: आर्म्स के साथ दो पीएलएफआई उग्रवादी अरेस्ट

खूंटी। पुलिस नेपीएलएफआई के दो उग्रवादियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। इन उग्रवादियों में बकसपुर निवासी संजय गोप उर्फ दिनेश गोप और डहकेला निवासी देवेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। दोनों को मिटकोरा, टाटी, उकड़ीमाड़ी और धोबीसोसो से पकड़ा गया। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक, पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद तथा लेवी में वसूले गये 26 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

कहा गया है कि 27 सितंबर को चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना अंतर्गत तुमु्रंग जंगल में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके दस्ते के साथ पुलिस की एनकाउंटर हुई थी। एनकाउंटर में बरामद दैनिक उपयोग की सामग्री की जांच करने पर पता चला कि सामान तोरपा की एक दुकान से खरीदी गयी थी। गुदड़ी थाना के द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन में यह बात सामने आयी कि पीएलएफआई का सक्रिय सहयोगी संजय गोप उन सामानों को खरीदकर पीएलएफआई तक पहुंचाता है। पुलिस ने रेड कर संजय गोप और देवेंद्र कुमार सिंह को आर्म्स, पीएलएफआई का पर्चा सहित अन्य सामानों के साथ अरेस्ट कर लिया।

3. धनबाद: झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

धनबाद: झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

धनबाद। झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को झारखंड सरकार के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन से जुड़े लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मीडिया के समक्ष अपनी मांगों को रखा।

कहा गया कि धनबाद जिले के श्रमिको की विशेष प्रकार की सरकार से निबंधित सहकारी समितियां है। जिन्हें जिले के सभी कार्य विभागों में संपादित होने वाले ठेका कार्य में कम से कम 10% ठिका कार्य अनिवार्य रुप से आरक्षित कर आवंटित करने का सरकार का आदेश है। सरकार द्वारा 2012-13 से जिले के सभी कार्य विभागों में सहकारी समितियों को कार्य आरक्षित कर समितियों को जिले में रोजगार प्रदान कराने का आदेश के अनुपालन हेतु डीसी धनबाद भी कार्य विभागों को बैठक कर पत्र भी जारी किये। बावजूद समितियों को आज तक का नहीं मिला।

 BCCL  20% कोयला/बालू परिवहन लोडिंग अनलोडिंग का काम देता था वह भी बंद है। डीसी धनबाद भी कई बार पत्र दिए. परन्तु समितियों को कार्य आवंटन तथा आरक्षित करना बंद है। कोरोना काल के चलते बहुत से श्रमिक अन्य राज्यों में काम करने चले गये थे वापस आ गया। उन्हें भी यहां रोजी रोटी के लिए पुन:पलायन होना पड़ रहा है। 

धरना में दर्जनों सहकारी समितियों के प्रतिनधि भाग लिया। धरना की अध्यक्षता राम प्रवेश यादव,संचालन संतोष विकराल तथा बजरंग रवानी ने किया।उसमें आदर्श श्रमिक स.स. के शंकर दास, मोतीनगर श्रमिक स.स.के महावीर राम, इताबाद श्रमिक स.स. या अनुराग राय जनकल्याण श्रमिक स.स. मुकेश यादव, देशरत्न श्रमिक स.स. के सलेन्द्र राम,स्वात लम्बी गिलानाथ सिह, भोर श्रमिक समिति से रजिल यादव, बलियापुर अधिक प्रतिनिधि हीरालाल महतो आदि शामिल हुए।

4. धनबाद:नशाखोरी के खिलाफ जिले के सभी प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

धनबाद:नशाखोरी के खिलाफ जिले के सभी प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

धनबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर न्यायिक दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिले में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला प्रशासन, पीएलवी, एनजीओ एवं डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा जिले में स्थित सभी विधिक सहायता केंद्रों, पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर नशाखोरी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान मॉडल स्कूल गोविंदपुर में डालसा के द्वारा 65 बच्चों के बीच निबंध एवं वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा टॉप 5 बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान न्यायधीश ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। बच्चों का विकास होगा तो देश का विकास होगा। प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह ने कहा कि बच्चों के कंधो पर हमारे देश की उज्जवल भविष्य की जिम्मेवारी है।

कार्यक्रम में नालसा द्वारा चलाई जा रही 10 जन कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में डालसा के सौरभ सरकार, अरुण कुमार, किशोर रविदास, शिक्षक मनोज महतो, भुनेश्वर महतो व अन्य लोग उपस्थित थे।

5. धनबाद: डीसी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद: डीसी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पेंशन अकाउंट की गहनता से जांच करें। विभिन्न पेंशन योजना की श्रेणी वार सूची तैयार करें। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएमएवाई लाभुकों का निबंधन करने के बाद स्वीकृति प्रदान करें और प्रथम किश्त का भुगतान समय पर सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान धोती साड़ी योजना के वितरण की स्थिति, ग्रीन कार्ड वितरण की स्थिति, डीएमएफटी, छात्रावासों का जीर्णोद्धार, छात्रवृत्ति वितरण, पशुधन, केसीसी, 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त राशि के व्यय की समीक्षा की गई।

बैठक में एसी श्याम नारायण राम, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी  इंदू रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला योजना पदाधिकारी  महेश भगत, अग्रणी जिला प्रबंधक  नकुल कुमार साहू, जिला सहकारिता पदाधिकारी एके कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दीपमाला सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।

6. दुमका: गोड्डा की युवती को भगाकर ले जा रहे तीन युवक अरेस्ट, गोवा ले जाने की थी योजना

दुमका: गोड्डा की युवती को भगाकर ले जा रहे तीन युवक अरेस्ट, गोवा ले जाने की थी योजना

दुमका। गोड्डा जिले के महगामा पुलिस स्टेशन एरिया से कथित तौर पर किडनैप की गयी युवती को दुमका के हंसडीहा पुलिस स्टेशन पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया है। पुलिस ने बोलेरो जप्त कर तीन युवक को भी अरेस्ट किया है। इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी ने महगामा थाना के पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी। महगमाा पुलिस को युवती सहित गिरफ्तार तीनों युवक व बोलेरो को उसके सुपुर्द कर दिया गया।

गोड्डा जिले के महगामा  सिरमाकलां गांव निवासी शालीग्राम ठाकुर गांव की ही एक युवती को अन्य दोस्तों के सहयोग से लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। उसने इस काम में अपने सहयोगी पथरगामा थाना क्षेत्र के अमडीहा के राजा कुमार तथा बोलेरो चालक पथरगामा के बलियाकिता निवासी रोहित कापरी की मदद ली थी।

7. धनबाद: झारखंड कांग्रेस के जोनल कोऑर्डिनेटर सुल्तान अहमद मिले नगर आयुक्त से

धनबाद: झारखंड कांग्रेस के जोनल कोऑर्डिनेटर सुल्तान अहमद मिले नगर आयुक्त से

धनबाद।  झारखंड प्रदेश कांग्रेस के जोनल कोऑर्डिनेटर सुल्तान अहमद ,धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनवर शमीम ,नाजिम आलम,नज़रे  इस्लाम धनबाद नगर आयुक्त से मिले। नगर निगम क्षेत्र में रोड निर्माण, नाली निर्माण एवं मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराने की मांग की। कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। बरसात के कारण सड़को की स्थिति और भी जर्जर हो चुकी है। नगर आयुक्त से आग्रह किया की नगर निगम क्षेत्र में टूटे-फूटे सड़कों की मरम्मत की जाए। जहां पक्की सड़कें नहीं हैं वहां पक्की सड़कों का निर्माण किया जाए क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या जो है उसका भी समाधान किया जाए । नगर आयुक्त ने सभी सभी समस्याओं को अपने संज्ञान में लिया और जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया।

8. बोकारो: बस के धक्के से जैप-4 के एसआइ की मौत, हवलदार गंभीर रूप से जख्मी

बोकारो: बस के धक्के से जैप-4 के एसआइ की मौत, हवलदार गंभीर रूप से जख्मी

 बोकारो। बोकारो सेक्टर 12 पुलिस स्टेशन एरिया के एनएच बिरसा बासा मोड़ के समीप बुधवार की रात  जी ट्रैवलर्स बस के धक्के से जैप-4 के आर्म्स एसआइ सुंदर मांझी (48 वर्ष) की मौत हो गई। एक्सीडेंट में जैप-4 के हवलदार बसंत गुरुंग (46 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये। एक्सीडेंट की सूचना पाकर सेक्टर 12 पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी एसआइ और हवलदार को बीजीएच पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने  सुंदर मांझी को मृत घोषित कर दिया।एक्सीडेंट कर भाग रहे बस को बालीडीह थाना पुलिस ने पकड़ लिया।

9. बोकारो: विस्थापित अप्रेंटिस संघ का अनिश्चितकालीन घरना शुरु

बोकारो: विस्थापित अप्रेंटिस संघ का अनिश्चितकालीन घरना शुरु

बोकारो। विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले बेरोजगार विस्थापित अप्रेंटिस युवक बुधवार को इस्पात भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये। अप्रेंटिसों तथा होमगार्ड व सीआइएसएफ के जवानों के साथ नोक-झोंक के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। विस्थापित अप्रेंटिसों ने कहा कि विस्थापितों को नियोजन दिये बिना बीएसएल अन्य युवाओं का स्किल टेस्ट नहीं ले सकता। इससे पहले सेक्टर 04 स्थित मजदूर मैदान से जुलूस की शक्ल में विस्थापित अप्रेंटिस युवक इस्पात भवन पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
 वक्ताओं ने कहा कि अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा करने के बाद भी विस्थापितों की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। प्रबंधन की टाल-मटोल नीति के कारण विस्थापित डिप्रेसन का शिकार हो रहे हैं। उम्र सीमा समाप्त हो जाने के बाद अप्रेंटिस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र विस्थापितों के लिए किसी काम का नहीं रहेगा। हक के लिए विस्थापित जब भी आंदोलन करते हैं, तब जिला प्रशासन सकारात्मक वार्ता करवाने की बात कह कर आंदोलन समाप्त करवा देते हैं, लेकिन सकारात्मक वार्ता होती नहीं है।

धरना की अध्यक्षता सुनील कुमार महतो व संचालन दुर्गाचरण महतो ने किया.
मौके पर अमजद हुसैन, अरविंद कुमार साव, कैसर इमाम, प्रमोद महतो, सोमनाथ मुखर्जी, किशोर कुमार, मुबारक अंसारी, विकास प्रमाणिक, विनोद सोरेन, सुनील मोदी, सद्दाम हुसैन, मुकेश, सुभाष, सचिन सोरेन, सुनील सिंह, गुलाम जिलानी, पानबाबू, अनिल, शिव प्रसाद सोरेन, राज रंजन, अमोध, चाणक्य, सुरेंद्र, राज कुमार, वरुण, जानकी, अंकित, कंचन, रूपेश, राजेंद्र, महताब, उमेश, दीपक व अन्य उपस्थित थे।

10. धनबाद: मुंद्रा राइस मिल की टंकी में गिरकर ऑपरेटर की मौत,20.70 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान

धनबाद: मुंद्रा राइस मिल की टंकी में गिरकर ऑपरेटर की मौत,20.70 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान

गिरिडीह। मुफस्सिल पुलिस स़्टेशन एरिया के विश्वासडीह स्थित मुंद्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल में बुधवार की दोपहर चावल की टंकी में गिरकर एक ऑपरेटर की मौत हो गयी। मृतक  गादीश्रीरामपुर निवासी सुभाष मालाकार का पुत्र करण कुमार मालाकार (22) था.।

घटना की जानकारी मिलने पर करण के परिजन फैक्ट्री और वहां से सदर अस्पताल पहुंचे। हॉस्पीटल में डॉक्रटर्स लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. इसके बाद शव लेकर ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंच गये. वहां भी हंगामा किया. सूचना मिलने पर एसडीएम विशालदीप खलखो, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सीओ रविभूषण, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया।मृतक के आश्रित को 20 लाख 70 हजार रुपये का चेक कंपनी की ओर से दिलाया गया है।

11. धनबाद: एनटीएसटी प्रोजेक्ट बी पैच में बगैर सेफ्टी के माइनिंग की कंपलेन

धनबाद: एनटीएसटी प्रोजेक्ट बी पैच में बगैर सेफ्टी के माइनिंग की कंपलेन

धनबाद। कोल मिनिस्ट्री बीसीसीएल लोदना एरिया के एनटीएसटी डिपार्टमेंटल बी पैच में बगैर सेफ्टी के माइनिंग करने की कंपलेन की है। डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर डी महतो के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए प्रोजेक्टवपहुंची।  हालांकि इस दौरान मजदूरों के विरोध में कारण टीम जांच पूरा किये बिना वापस लौट गयी। डीजीएमएस की टीम के साथ धनबाद एमएलए के प्रतिनिधि बालमुकुंद राम भी पहुंचे थे।

12. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर 28 को धनबाद आयेंगे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर 28 को धनबाद आयेंगे

धनबाद।  झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के हजारीबाग प्रमंडल के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह 29 व 30 नवबंर को धनबाद में  रहेंगे। बीजेपी प्रसिडेंट के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर  नबाद जिला महानगर और धनबाद जिला ग्रामीण की संयुक्त बैठक परिसदन में हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की।

बठक में झारखंड प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि  प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश झारखंड प्रांत के कई जिलों में प्रवास कर रहे हैं।उनका 28 अक्टूबर को धनबाद ग्रामीण में व 29 से 30 अक्टूबर तक धनबाद जिला महानगर में प्रवास कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन होगा।धन्यवाद ज्ञापन भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने किया। बैठक में  जयप्रकाश सिंह, श्रवण राय, संजय झा, मानस प्रसून, वीरेंद्र हांसदा, धनेश्वर महतो, महेंद्र शर्मा, महेश पासवान, फिरोज दत्ता, दिनेश सिंह, मिल्टन पार्थसारथी, अनिल यादव, सुशील सिंह, चुन्ना सिंह, राजकिशोर जेना, चंद्रशेखर मुन्ना, कविता वर्णवाल, कंचन चौरसिया, पूनम महतो, ललन मिश्रा आदि उपस्थित थे।