धनबाद: जन समस्याओं को लेकर डीसी से मिले रणविजय सिंह,बाघमारा की बेटी कोमल कुमारी को इंसाफ दिलाने की मांग
झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह सोमवार को जनता के समस्याओं को लेकर एवं बाघमारा की बेटी कोमल कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए डीसी उमाशंकर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने डीसी से मिलकर जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न मुद्दों पर बात की।
धनबाद। झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह सोमवार को जनता के समस्याओं को लेकर एवं बाघमारा की बेटी कोमल कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए डीसी उमाशंकर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने डीसी से मिलकर जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न मुद्दों पर बात की।
रणविजय ने डीसी को बताया कि कतरास के विभिन्न वार्डों में जितने भी जन वितरण प्रणाली दुकान है कुछ को छोड़कर वार्ड संख्या 3,4,5 में केवल चावल वितरण किया जा रहा है। दिव्यांग व अन्य लोगों को 70किलोग्राम के जगह पर 40 किलोग्राम दिया जा रहा है।स्टेट में लगभग लाखों हरा कार्ड गरीब उन्मूलन विकास के लिए बनाया गया पर बहुत से ऐसे कार्ड है जिसमें बहुत लोगों का नाम भी अंकित नहीं हुआ है। अब तक हरा कार्ड मिला भी नहीं ना राशन मिल रहा है।पेंशनधारी दो-तीन साल पहले कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक गये फिर वार्ड पार्षद के माध्यम से पेंशन फॉर्म को जमा कराया गया।मामले में कोई पहल नहीं हुई।
उन्होंने डीसी को बताया कि कतरास निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री कोमल कुमारी क दहेज प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर ली है। इसकी निष्पक्ष जांच करके दोषियों पर कारवाई की जाए।उन्होंने स्लॉट रजिस्ट्रेशन बंद करवा करके लोगों को आधार कार्ड के जरिए टीकाकरण करवाने,बाघमारा विधान सभा के सभी गांव में टीकाकरण को लेकर के जागरूकता अभियान चलाने की मांग की।
एसनएमएमसीएच पहुंचे रणविजय
झारखंड कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह एसएनएमएमसीच P.G ब्लॉक पहुंचकर वार्ड, किचन एवं मेडिकल और ऑक्सीजन स्टोर का भी जायजा लिये। यहां की व्यवस्था की सरहना की। श्री सिंह ने कहा कि अगर आगे कोई भी किसी चीज की जरुरत पड़ने पर मदद करेंगे।