धनबाद: हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था जरुरतमंदों की सेवा में, कोरोना पेसेंट व परिजनों के बीज सातवें दिन भी भोजन वितरित
कोरोना महामारी के दौरान हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था का द्वारा लगातार संक्रमित पेसेंट व परिजनों की मदद की जा रही है। संस्था के संस्थापक अभिजीत राज के नेतृत्व में सोमवार सातवें दिन भी सदर हॉस्पीटल व एसएनएएमसीच में कोरोना पेसेंट व परिजनों के बीच पौष्टिक आहार वितरण किया गया।
धनबाद। कोरोना महामारी के दौरान हेल्प एक कोशिश सामाजिक संस्था का द्वारा लगातार संक्रमित पेसेंट व परिजनों की मदद की जा रही है। संस्था के संस्थापक अभिजीत राज के नेतृत्व में सोमवार सातवें दिन भी सदर हॉस्पीटल व एसएनएएमसीच में कोरोना पेसेंट व परिजनों के बीच पौष्टिक आहार वितरण किया गया।
अभिजीत राज़ ने कहा कि लोगों को भोजन करवाकर हमारे दिल को तसल्ली मिलती है। लोग रोज उम्मीद भी लगाए रहते हैं कि संस्था के द्वारा भोजन बांटा जाएगा हमारा प्रयास है कि जब तक लॉकडाउन रहे तब तक गरीबों के बीच में भोजन वितरण का कार्यक्रम चलता रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंटू कुमार दास राजू दास मुमताज आलम डी के बब्लू दास मासूम खान सौरभ साह विक्की कुमार सोनू यादव आकाश कुमार अप्पू दास आदि उपस्थित थे।
हेल्प एक कोशिश संस्था के संरक्षक मयूर शेखर झा व संस्थापक अभिजीत राज है। कोरोना काल में पेसेंट व परिजनों को संस्था की ओर से पिछले साल से ही मदद पहुंचायी जा रही है।