धनबाद: बैंक मोड़ के सोना-चांदी दुकान में डकैती की योजना विफल, पिस्टल-गोली के साथ दो क्रिमिनल अरेस्ट
धनबाद पुलिस ने बैंक मोड़ में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पिस्टल, गोलियां और बाइक बरामद। सोने-चांदी की दुकान में लूट की कर रहे थे साजिश।
धनबाद। कोयला रजधानी धनबाद में पुलिस ने दीपावली और छठ जैसे पर्वों के दौरान शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाये जा रहे एंटी क्राइम चेंकिंग के दौरान रविवार (26 अक्टूबर 2025) की रात बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोलियां, एक मोबाइल फोन और एक अपाची बाईक जब्त की है।
यह भी पढ़ें: देवघर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का खुलासा, 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और 5.50 लाख कैश बरामद
धनबाद के एससपी के निर्देश पर पूरे शहर में चलाये जा रहे इस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक मोड़ इलाके में नाकाबंदी की थी। रात लगभग 8:45 बजे विरसा चौक की ओर से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी से आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1. अजय कुमार उर्फ अभिजीत (उम्र 29 वर्ष)
पिता – ब्यास भगत, निवासी – खाजुरिया, थाना – गोविंदगंज, जिला – पूर्वी चंपारण (बिहार)
अपराधिक इतिहास
बिरोल थाना कांड संख्या 189/2022 – आर्म्स एक्ट
बिरोल थाना कांड संख्या 167/2022 – धारा 413/414/212 भा.दं.वि.
बिरोल थाना कांड संख्या 122/2022 – धारा 395/397/412/120(B) भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
मोतिहारी नगर थाना कांड संख्या 489/2018 – धारा 323/325/341/506 भा.दं.वि.
2. दिलीप यादव (उम्र 29 वर्ष)
पिता – राजेंद्र प्रसाद यादव, निवासी – धुमनगर, टोला-फतेहपुर, थाना – लखौरा, जिला – पूर्वी चंपारण (बिहार)
अपराधिक इतिहास
घोड़ासन थाना कांड संख्या 195/2022 – धारा 302 भा.दं.वि.
वर्ष 2019 में NDPS कांड में जेल जा चुका है।
अपराधियों की योजना का खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपने चार अन्य साथियों के साथ पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से 4-5 दिन पहले धनबाद आए थे। उनका मकसद था किसी सोने-चांदी की दुकान में लूट या डकैती करना। वे लगातार बैंक मोड़ और आसपास के इलाकों में रेकी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते घटना को अंजाम नहीं दे पाये। 26 अक्टूबर की शाम भी वे बैंक मोड़ इलाके में दुकान बंद होने का समय देखने आये थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। उनके चार अन्य साथी दूसरी बाईक से भागने में सफल रहे।
बरामद सामान की सूची
देशी पिस्टल – 1 अदद
जिंदा गोली (7.6 mm) – 2 अदद
मोबाइल फोन – 1 अदद
TVS अपाची मोटरसाइकिल – 1 अदद
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी
मो. तारिक वसीम, एसआइ, बैंक मोड़ थाना
अभय कुमार, एसआइ., बैंक मोड़ थाना
शाबाज अंसारी, एसआइ., बैंक मोड़ थाना
संजय कुमार कुशवाहा,एसआइ, बैंक मोड़ थाना
दिनेश कुमार, एएसआइ, बैंक मोड़ थाना
पुलिस कांस्टेबल1566 सुनील बास्की एवं आ.52 राम कुमार राम, रिजर्व गार्ड
SSP ने दी चेतावनी
धनबाद SSP प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। धनबाद पुलिस ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।






