धनबाद:पाथरडीह-सुदामडीह मेन रोड बंद करने से ग्रामीण आक्रोशित, धरना, फायर पैच टू का प्रोडक्शन ठप्प 

बीसीसीएल मैनेजमेंट ने सुदामडीह एएसपी कोलियरी के अंतर्गत चल रही फायर पैच टू ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट की जद में आये पाथरडीह-सुदामडीह-मोहलबनी मेन रोड को बंद कर दिया है।

धनबाद:पाथरडीह-सुदामडीह मेन रोड बंद करने से ग्रामीण आक्रोशित, धरना, फायर पैच टू का प्रोडक्शन ठप्प 

धनबाद। बीसीसीएल मैनेजमेंट ने सुदामडीह एएसपी कोलियरी के अंतर्गत चल रही फायर पैच टू ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट की जद में आये पाथरडीह-सुदामडीह-मोहलबनी मेन रोड को बंद कर दिया है। प्रोजेक्ट के समीप से वैकल्पिक मार्ग भी बनाया है। मेन रोड बंद करने से आक्रोशित लोकल ग्रामीणों, विस्थापितों व दुकानदारों ने फायर पैच टू के कार्य को ठप करा दिया। प्रोजेक्ट के पास धरना पर बैठ गये।आक्रोशित लोगों ने मेन रोड को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर के मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में रात तक धरना जारी रहा।

विस्थापितों ने कहा कि मैनेजमेंट प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों को छलने का काम कर रहा है। विस्थापितों को समुचित व्यवस्था के साथ विस्थापन नहीं कर जबरन आवास खाली कराना चाहता है। यहां के आवास व शॉपिग सेंटर से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर ब्लास्टिग कर कोल माइनिंग किया जाता है। मैनेजमेंट ने रात में पाथरडीह, सुदामडीह, मेन कालोनी, मुंडा बस्ती, नीचे माइनस, संवारडीह बस्ती, कुकुरगढा बस्ती आदि जगहों को जोड़ने वाली पाथरडीह-सुदामडीह मेन रोड को बंद कर दिया। वीरेंद्र निषाद ने कहा कि धनबाद नगर निगम की ओर से एक करोड़ से अधिक की लागत से रोड को बनाया गया था। मैनेजमेंट ने रोड बंद कर दिया। सम्मानजनक वार्ता होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर भोजू रवानी, रामदीप सिंह, सुभाष सिंह, धीरज वर्मा, रामधीर शर्मा, अशोक वर्मा, नसरुद्दीन, प्रफुल्ल महतो, निवास मिश्रा, विधान सिंह, गीता देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, मोना देवी, डोली देवी, संगीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे। 

जान दे देंगे, रोजगार पर आंच नहीं आने देंगे

सुदामडीह मेन कॉलोनी में कई दशकों से रह रहे दुकानदार मो. शकील, मनोहर, सुरेश रवानी, विजय वर्मा, कौशल अग्रवाल, धीरेंद्र महतो, सोनेलाल ठाकुर, प्रदीप रवानी आदि ने कहा कि एनसीडीसी ने सुदामडीह में कालोनी के लोगों की सुविधा के लिए वर्ष 1962 में शॉपिग सेंटर बनाकर दुकान भाड़ा पर दिया था। हमलोग भाड़ा देते हैं। मैनेजमेंट पहले दुकानदारों को उचित मुआवजा, उचित स्थान पर शॉपिग सेंटर का निर्माण कर पुनर्वास करें। इसके बाद माइनिंग करें। हमलोग जान दे देंगे। लेकिन अपनी रोजगार पर आंच नहीं आने देंगे।
ईजे एरिया के जीएम गणेश चंद्र साहा ने कहा है कि बीसीसीएल की भूमि पर फायर पैच टू प्रोजेक्ट चलाया जा रही है। प्रभावितों को निष्पक्ष रूप से सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास व मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। प्रोजेक्ट की जद में आने के कारण वैकल्पिक रोड का निर्माण किया गया है। प्रोजेक्ट का प्रोडक्शन बंद करने से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।