धनबाद: गोविंदपुर में रोड एक्सीडेंट में जख्मी SI उमेश मांझी की दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में मौत
धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर उमेश मांझी का दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह निधन हो गया। एसआइ मांझी रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत थे।
धनबाद। जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर उमेश मांझी का दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह निधन हो गया। एसआइ मांझी रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत थे।
यह भी पढ़ें:झारखंड: हेमंत सोरेन गवर्नमेंट ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, पक्ष में 48 वोट पड़े
सब इंस्पेक्टर मांझी का पार्थिव शरीर लाने के लिए धनबाद से पुलिस की एक टीम दुर्गापुर गयी है। वहीं मांझी के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। धनबाद पुलिस लाइन में शोक सलामी के बाद उनके परिजनों के इच्छा अनुसार पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजा जा सकता है। गोविंदपुर में दो सितंबर की शाम रोड एक्सीजेंट में एसआइ उमेश मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। हाइ स्पीड एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से जख्मी उमेश मांझी को तत्काल मिशन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से ब्रेन डेड हो चुका था। उमेश मांझी मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के आंदर पुलिस स्टेशन स्थित जैजोर गांव के रहने वाले थे।
दवा खरीद कर रोड पार करने के दौरान बाइक ने मार दी थी टक्कर
एसआइ उमेश मांझी हाईवे पेट्रोलिंग में 10 नंबर पीसीआर वैन पर ड्यूटी में थे। दो सितंबर की रात वह गोविंदपुर में स्थित एक दुकान से दवा खरीद कर सड़क (जीटी रोड) पार कर रहे थे। बाइक सवार सवार एक व्यक्ति ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह रोड पर गिर गये, जिससे उनके सिर में गंभीर रूप से चोट आई। आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद में लगाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया था।