धनबाद: 18 जनवारी को होगा बीसीसीएल कर्मियों का सैलरी पेमेंट

बीसीसीएल कर्मियों के सैलरी पमेंट सोमवार तक होने की संभावना है। इस मामले में कंपनी स्टाफ की नाराजगी को देखते हुए सीएमडी ने सोमवार तक सैलरी पेमेंट करने का आश्वासन दिया है। 

धनबाद: 18 जनवारी को होगा बीसीसीएल कर्मियों का सैलरी पेमेंट
  • डीएफ समीरण दत्ता ने मजदूर यूनियनों सैलपी पेमेंट के बाके में दी जानकारी

धनबाद।बीसीसीएल कर्मियों के सैलरी पमेंट सोमवार तक होने की संभावना है। इस मामले में कंपनी स्टाफ की नाराजगी को देखते हुए सीएमडी ने सोमवार तक सैलरी पेमेंट करने का आश्वासन दिया है। 
सीएमडी के निर्देश के बाद डीएफ समीरण दत्ता ने मजदूर यूनियनों को स्टाफ के सैलरी पमेंट कर देने की जानकारी दी। 18 जनवरी को एकमुश्त सैलरी पेमेंट कर देने का आश्वासन दिया है।उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति तक ही पेमेंटकर देने का आश्वासन दिया गया था। फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा राशि जारी करने के बावजूद upper management के निर्णय के अनुसार सैलरी पेमेंट नहीं किया जा सका था।

कंपनी में सैलरी पेमेंट के मद में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च होता है। इसे जारी करने के बावजूद पेमेंट नहीं हो सका था। इससे स्टाफ में नाराजगी थी।