धनबाद: पुलिस कांस्टेबल के साथ अपनी वाइफ को आपत्तिजनक स्थिति में देख युवक ने लगा ली फांसी, FIR दर्ज
चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरकुंडा निवासी सेंटू चक्रवर्ती नामक युवक ने अपनी वाइफ के साथ पुलिस कांस्टेबल अवनाश पांडेय को आपत्तिजनक स्थिति में देख गुरुवार को फांसी लगा लगी। मामले में शुक्रवार को आरोपित कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में भी मृतक की मां के कंपलेन पर पुलिस कांस्टेबल युवक की वाइफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
- पुलिस कांस्टेबल लाइन हाजिर
धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरकुंडा निवासी सेंटू चक्रवर्ती नामक युवक ने अपनी वाइफ के साथ पुलिस कांस्टेबल अवनाश पांडेय को आपत्तिजनक स्थिति में देख गुरुवार को फांसी लगा लगी। मामले में शुक्रवार को आरोपित कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में भी मृतक की मां के कंपलेन पर पुलिस कांस्टेबल युवक की वाइफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: शराब के नशे में युवकों ने मैथन डैम में मचाया उत्पात, फायरिंग, ग्रामीणों ने एक को पकड़कर जमकर पीटा
सेंटू चक्रवर्ती (31)की मौत मामले में उसकी मां ममता चक्रवर्ती ने निरसा पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल अविनाश पाण्डेय और अपनी बहू बुनुश्री चक्रवर्ती के खिलाफ गुरुवार की रात एफआइआर दर्ज कराई थी। चिरकुंडाथाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार की रात ही युवक के परिजनों ने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
निरसा पुलिस स्टेशन में रसोइया का काम करती है महिला
सेंटू चक्रवर्ती कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसने गुरुवार को अपने डुमरकुंडा स्थित घर में पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। इस संबंध में सेंटू की मां ने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में कहा है कि उसकी बहू और निरसा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल अविनाश पाण्डेय को मेरे बेटे ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जब उसने इसका विरोध किया तो पांडेय और उसके साथियों ने मारपीट की थी। झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी थी। इसके कारण मेरा बेटा तनाव में रहने लगा था। उसने तनाव में आकर गुरुवार की फांसी लगाकर जान दे दी।
सेंटू चक्रवर्ती की वाइफ निरसा पुलिस स्टेशन में रसोईया का कार्य करती थी। सेंटू भी वाइफ के साथ रसोइया का काम करता था। अपनी वाइफ के साथ वह निरसा विरसिंहपुर स्थित अपनी ससुराल में रहता था। बताया जाता है कि जब सेंटू ने अपनी वाइफ को कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो कांस्टेबल ने उसे डरा धमका कर एक सुलहनामा पत्र तैयार कराया। इसके बाद निरसा बीडीओ ऑफिस के गेट के पास कांस्टेबल व उसके साथियों ने मिलकर सेंटू चक्रवर्ती के साथ मारपीट की थी, जिससे वह मानसिक दबाव में था। इस घटना के बाद बीते दो-चार दिन से सेंटू वापस अपने घर डुमरकुंडा में रहने लगा था। गुरुवार को उसने घर में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
मामले में युवक की मां ने पुलिस कांस्टेबल अविनाश पाण्डेय व अपनी बहू बुनुश्री चक्रवर्ती के खिलाफ चिरकुंडा पुलिस स्टेशन मे लिखित कंपलेन की थी। लेकिन पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज नहीं करने से आक्रोशित डुमरकुंडा के लोगों ने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन का बॉडी के साथ घेराव किया था।