धनबाद: समय पर बिल पेमेंट नहीं करने वाली कंपनियों का बंद करें कोल सप्लाई : CIL चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल
CIL चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने टाइम पर बिल पेमेंट नहीं करने वाली कंपनियों को कोल सप्लाई बंद करें। टाउम पर पेमेंट करने वाली कंपनियों को प्रायोटी दें। चेयरमैन बुधवार को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में कंपनी सीएमडी, डायरेक्टर बोर्ड व एरिया जीएम के साथ रिव्यू मीटिंग में बोल रहे थे।
- टाइम पैसा देने वाले कंज्यूमर को दे प्रायोटी
धनबाद। CIL चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने टाइम पर बिल पेमेंट नहीं करने वाली कंपनियों को कोल सप्लाई बंद करें। टाउम पर पेमेंट करने वाली कंपनियों को प्रायोटी दें। चेयरमैन बुधवार को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में कंपनी सीएमडी, डायरेक्टर बोर्ड व एरिया जीएम के साथ रिव्यू मीटिंग में बोल रहे थे।
चेयरमैन ने कहा कि रियलाइजेशन में कमी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो कंपनियां पैसा दे रही है, पहले उन्हें ही कोयले की सप्लाई करें,बाद में अन्य कंपनियों के बारें में सोंचे। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष (2021-21) में बीसीसीएल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साल से कंपनी का प्रदर्शन बेहतर है। बीसीसीएल का पिछले वर्ष (2010-21) की तुलना में प्रोडक्शन में 25.7 परसेंट और डिस्पैच में 90.7 परसेंट का पॉजिटिव ग्रोथ है। कोयले का स्टॉक भी घट गया है। बीसीसीएल को प्रॉफिट में लाने के लिए तथा आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के बजाय वित्त वर्ष 2019-20 से प्रदर्शन से वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना करें। अगर में वर्ष 2019-20 से तुलना करें तो चालू वर्ष में कंपनी का प्रोडक्शन 10 परसेंट व डिस्पैच का ग्रोथ एक परसेंट निगेटिव है। इसलिए कोल डिस्पैच के साथ-साथ प्रोडक्शनन में भी बढ़ोतरी सुनिश्चित करें, ताकि बीसीसीएल आर्थिक रूप से ओर सुदृढ़ बन सकें।
श्री अग्रवाल ने सोलर प्लांट लगाने पर जोर देते हुए कहा बीसीसीएल में जहां-जहां सोलर प्लांट लगने उसे ससमय पूरा करें.।भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे बीसीसीएल कर्मियों व अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर तेजी से शिफ्ट करें। कोयला नगर गेस्ट हाउस में चेयरमैन श्री अग्रवाल का बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद व डायरेक्टर्स ने स्वागत किया।
रिव्यू मीटिंग में डीएफ समीरन दत्ता, डीटी चंचल गोस्वामी, डीपी पीवीकेआरएम राव सीवीओ कुमार अनिमेष, सभी जीएम व डिपार्टमेंट के एचओडी उपस्थित थे।