धनबाद: गोविंदपुर के केनरा बैंक में चोरी, तिजोरी तोड़ नहीं पाए चोर, ले गये नोट कोटिंग मशीन
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के केनरा बैंक के बरवा पूर्व ब्रांच में गुरुवार की रात चोरी हुई है। चोरों का दल बैंक में लगे आधा दर्जन ताला तोड़कर अपराधी अंदर प्रवेश कर बैंक की तिजोरी तोड़ने की पुरजोर कोशिश की। सफलता नहीं मिलने पर एक नोट कोटिंग मशीन समेत अन्य सामान उठा ले गये।
धनबाद। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के केनरा बैंक के बरवा पूर्व ब्रांच में गुरुवार की रात चोरी हुई है। चोरों का दल बैंक में लगे आधा दर्जन ताला तोड़कर अपराधी अंदर प्रवेश कर बैंक की तिजोरी तोड़ने की पुरजोर कोशिश की। सफलता नहीं मिलने पर एक नोट कोटिंग मशीन समेत अन्य सामान उठा ले गये।
झारखंड: लोहरदगा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, CRPF कोबरा के दो जवान घायल
कहा जा रहा है कि चोर नोट कोटिंग मशीन को नोट बाक्स समझ कर उठा ले गये। उन्हें लगा होगा कि इसके अंदर भी नोट हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार और डीएसपी अमर कुमार पांडेय गोविंदपुर पुलिसके साथ कैनरा बैंक पहुंच मामले की जांच की। बैंक के सीनीयर अफसरों से बात की।
गार्ड सुबह पहुंचा को ताला टूटा देखा
बरवापूर्व एनएचटू के बगल में स्थित केनरा बैंक का गार्ड श्रीकांत मंडल शुक्रवार की सुबह बैंक खोलने के लिए पहुंचे तो बैंक का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल बैंक मैनेजर रॉकी कुमार रजक को दी। बैंक मैनेजर ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह बैंक पहुंच छानबीन की। इसके बाद सिटी एसपी आर रामकुमार एवं डीएसपी अमर कुमार पांडे बैंक पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालने के निकाला गया।
रात साढ़े ग्यारह बजे बंद हो गया सीसीटीवी कैमरा
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि सीसीटीवी कैमरा रात्रि 11:30 बजे से बंद था। चोरों ने बैंक के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी छेड़छाड़ किया। अपराधियों ने कैस तिजोरी को खोलने का प्रयास किया। तोड़फोड़ की। तिजोरी नहीं खोल पाए तो नोट कोटिंग मशीन ले गये। बैंक के भीतर सीसीटीवी कैमरे के केबल को काट दिया।