धनबाद: बरमसिया बाल सुधार गृह में दो गुटों में मारपीट, सजायाफ्ता बंदियों ने सेल में प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के बरमसिया बाल सुधार गृह में शुक्रवार को बंदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो बंदी घायल हो गये हैं।
- दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला बोल मारपीट की
- आधा दर्जन से अधिक बंदियों को लगी है चोट
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के बरमसिया बाल सुधार गृह में शुक्रवार को बंदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो बंदी घायल हो गये हैं। दोनों इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। मारपीट की सूचना पर धनसार पुलिस बाल सुधार गृह पहुंच छानबीन की। मारपीट में मामले धनसार पुलिस स्टेशन में छह बंदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि बाल सुधार गृह में सजायाफ्ता बंदियों और विचाराधीन बंदियों के गुट में पिछले कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था। दोनों गुटों ने शुक्रवार की दोपहर एक दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बंदियों को चोट आई हैं। दो को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराना पड़ा है। सजायाफ्ता बंदियों ने मारपीट का आरोप विचाराधीन बंदियों पर लगाया है। आरोप है कि विचाराधीन बंदी गुट बनाकर उन्हें तंग करते हैं। सुधार गृह में सजा काट रहे ज्यादातर बंदी बाहर के हैं, जबकि विचाराधीन बंदी धनबाद के हैं। लोकल होने के कारण वे लोग धौंस जमाते हैं। साथ ही सेल में बंद बंदियों से अपने कपड़े धुलवाने सहित अन्य काम भी करवाते हैं। वे उनसे पैसे भी छीन लेते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते है। बाल संप्रेषण गृह के अफसरों से पहले कई बार इसकी कंपलेनकी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ट्रांसफर की मांग को लेकर भूख हड़ताल
मारपीट करनेवाले बंदियों को दूसरी जगह भेजे जाने की मांग को लेकर सजायाफ्ता बंदी भूख हड़ताल पर बैठ गये। धनसार पुलिस सहित अन्य अफसरों उन्हें समझाया। उनका कहना था कि विचाराधीन बंदियों का दूसरे जगह ट्रांसफर नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा।