धनबाद: महिला माइक्रोबायोलाजिस्ट ने एचओडी पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप, जांच शुरु
एसएनएमएमसीएच माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट के माइक्रोबायोलाजिस्ट डॉ संध्या सिंह ने एचओडी डा. सुजीत कुमार तिवारी पर गाली गलौज और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। डा. संध्या सिंह ने कालेज के प्रिंसिपल डा. शैलेंद्र कुमार, एडीएम (लॉ एंड आर्डर) कुमार ताराचंद समेत अन्य अफसरपों को लिखित कंपलेन की है।
धनबाद। एसएनएमएमसीएच माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट के माइक्रोबायोलाजिस्ट डॉ संध्या सिंह ने एचओडी डा. सुजीत कुमार तिवारी पर गाली गलौज और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। डा. संध्या सिंह ने कालेज के प्रिंसिपल डा. शैलेंद्र कुमार, एडीएम (लॉ एंड आर्डर) कुमार ताराचंद समेत अन्य अफसरपों को लिखित कंपलेन की है।
डा. संध्या सिंह का कहना है कि आरटी पीसीआर जांच में वह सेवा दे रही हैं। एचओडी डा. सुजीत कुमार तिवारी का रवैया बहुत ही नकारात्मक रहता है। लगातार काम करने की वजह से वह बीमार हो गई हैं। वह 24 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे एचओडी के पास जाकर रविवार अवकाश की मांग कर रही थी। इस दौरान एचओडी ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर गाली गलौज की। मौके पर सभी स्टाफ भी वहां मौजूद थे।
नौकरी से हटवाने की दी धमकी
डा. संध्या सिंह ने कहा कि रविवार लीव मांगने पर एचओडी आग बबूला हो गये और गाली गलौज करने लगे। उन्होंने कहा कि मेरी ऊपर तक पहुंच है। जिसको जाकर कहना है बोल दो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। एचओडी ने कहा है कि वह नौकरी से हटा देंगे। उन्होंने बताया कि डा. सुजीत कुमार तिवारी ने पिछले साल 20 फरवरी को भी ऐसा बर्ताव किया था। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को कंपलेन की गई थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कंपलेन मिलने के बाद मेडिकल कालेज मैनेजमेंट ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
ड्यूटी से गायब रहती हैं डा. संध्या : डा तिवारी
एचओडी एचओडी डा. सुजीत ने भी कई लिखित जानकारी प्रिंसिपल को दिये हैं जिसमें डा. संध्या को दोषी बताया है। डा. सुजीत का कहना है कि डा. संध्या सिंह अपनी ड्यूटी से गायब रहती हैं। जिला प्रशासन के चार वरीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया था। इन सभी निरीक्षण में डा. संध्या गायब भी पाई गई हैं। वह छह दिन की छुट्टी पर गई थीं, लेकिन 42 दिन के बाद लौटी हैं। उनकी हाजिरी काटी जा रही हैं। इसी से नाराज होकर वह बेवजह आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा है तमाम कागजात प्रिसिपल को उपलब्ध करवा रहे हैं।