Dhanbad: बलियापुर थानेदार व भौंरा ओपी प्रभारी लाइन क्लोज, कई और अफसरों पर गिरेगी गाज!
धनबाद SSP प्रभात कुमार ने लापरवाही और क्राइम कंट्रोल में विफलता के आरोप में बलियापुर थानेदार आशीष भारती और भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम को लाइन क्लोज कर दिया। कई अन्य थाना प्रभारियों पर भी कार्रवाई संभव।

धनबाद। एसएसपी प्रभात कुमार ने बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती और भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम को लाइन क्लोज कर दिया गया है। विभागीय कार्य में लापरवाही व क्राइम कंट्रोल में विफल रहने के कारण दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इन दोनों जगह अभी नये प्रभारी की पोस्टिंग नहीं की गयी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा हिंदी दिवस पर लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
बलियापुर थानेदार व भौंरा ओपी प्रभारी के खिलाफ कई कंपलेन मिल रही थी। एसएसपी ने मामले की जांच करायी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों इंचाार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। दोनों थाना क्षेत्र में हाल में घटित आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में विफलता, कांड़, वारंट,कुर्की डिस्पोजल में भी दोनों इंचार्ज शिथिल थे। इससे पहले क्राम कंट्रोल में विफल रहे कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा को लाइन क्लोज किया गया था।
पुलिस कप्तान प्रभात कुमार अपने तीन माह में जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा कर लिया है। दर्जन भर थाना व ओपी प्रभारी के की कार्य प्रणाली संतोषजन नहीं पायी गयी है। क्राइम कंट्रोल, आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में विफलता, कांड़, वारंट,कुर्की डिस्पोजल में शिथिलता बरतने वाले थाना व ओपी प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित अफसरों के बारे में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गयी थी। संबंधित रिपोर्ट पुलिस कप्तान के पास पहुंच गयी है।
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि जीटी रोड के दो, सिंदरी पुलिस अनुमंडल के तीन, बाघमारा अनुमंडल के दो , टाउन डीएसपी के एरिया के दो-तीन ऑफिस इंचार्ज बदले जा सकते हैं। दो-तीन पुलिस इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया जा सकता है। जिला पुलिस कप्तान का पदभार संभालने के बाद प्रभात कुमार ने गोविंदपुर, तोपचांची, बाघमारा, तेतुलमारी व मधुबन थानेदारों को क्लोज कर नये की पोस्टिंग किया है। पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली से सेटिंग-गेटिंग कर थानेदारी पानेवाले पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।