धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया ने सेवा का रचा इतिहास, 22 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र जांच व रक्तदान शिविर

धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 22 जनवरी 2026 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। SJAS हॉस्पिटल के डॉक्टर देंगे सेवाएं।

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया ने सेवा का रचा इतिहास, 22 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र जांच व रक्तदान शिविर
निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र एवं रक्तदान शिविर।
  • 42वें स्थापना दिवस पर ‘युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा’ के तहत श्री अग्रसेन भवन में होगा भव्य आयोजन
  • SJAS हॉस्पिटल के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

धनबाद।(Threesocieties.com Desk)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 42वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर चल रहे युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा (12 जनवरी से 26 जनवरी 2026) के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा जनसेवा की एक मिसाल पेश की जा रही है। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:झारखंड: धनबाद में GST का बड़ा घोटाला, फर्जी कंपनी बनाकर 12 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

यह सेवा शिविर श्री अग्रसेन भवन, झरिया में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के आम नागरिकों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।

विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच

शिविर में SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत रक्तचाप (BP), मधुमेह (शुगर), ईसीजी सहित अन्य आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे। इसका उद्देश्य समय रहते बीमारियों की पहचान कर लोगों को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना है।

नेत्र जांच व परामर्श की सुविधा

नेत्र जांच शिविर में आंखों की सामान्य जांच, दृष्टि परीक्षण तथा नेत्र रोगों से संबंधित विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरतमंद मरीजों को आगे के इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।

रक्तदान शिविर: “रक्तदान – महादान”

इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की गई है। मंच का उद्देश्य “रक्तदान – महादान” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

आयोजकों का संदेश

रक्तदान शिविर के संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव सेवा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव के साथ कार्य करता रहा है। ऐसे सेवा कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी होते हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल, यश, चैतन्य अग्रवाल सहित मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनकल्याणकारी शिविर का लाभ उठाएं और रक्तदान जैसे महादान में सहभागी बनें।