Gangs Of Wasseypur: गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल को पुलिस ने किया अरेस्ट,गया जेल, दोनों गुटों पर निगारानी
गैंग्स ऑफ अब वासेपुर में बॉस के नाम से फेमस गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान को बैंक मोड़ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने रंगदारी के एक पुराने केस में शनिवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
धनबाद। गैंग्स ऑफ अब वासेपुर में बॉस के नाम से फेमस गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान को बैंक मोड़ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने रंगदारी के एक पुराने केस में शनिवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
धनबाद: SNMMCH के अर्थो रोग स्पेशलिस्ट डॉ विजय प्रताप को मारी गोली, ठुड्डी में लगी, बाल-बाल बचे
पुलिस गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान व प्रिंस एंड कंपनी दोनों गुटों पर पुलिस नजर रख रही है। पुलिस दोनों गुटों पर कानूनी शिकंजा कस एरिया में मौहल को शांत बनाने में लगी है। फहीम के तीनों बेटों को पुलिस सीसीए के तहत जिला बदर करने की तैयारी में हैं। जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हें की मर्डर के बाद से प्रिंस एंड ब्रदर्श फरार है। पुलिस प्रिंस का मां समेत दर्जन भर गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।
वासेपुर में 24 नवंबर को दिनदहाड़े नन्हें की मर्डर कर दी गयी थी। इसके बाद प्रिंस खान के द्वारा अपना वीडियो वायरल कर धमकी दिये जाने व मर्डर की जिम्मेवारी लेने को एसएसपी संजीव कुमार ने गम्भीरता से लिया था। SSP संजीव कुमार ने कहा है कि वासेपुर में रंगदारों का फन कुचल दिया जायेगा।
मामा-भांजा ग्रुप एक दूसरे के खिलाफ
वासेपुर में बॉस फहीम के खिलाफ अब भांजा प्रिंस और उसके भाई मोरचा खोल चुके हैं। प्रिंस की ओर से लगातार फहीम के लोगों को धमकी दी जा रही है।पुलिस दोनों गुटों पर निगरानी रख रही है। फहीम के तीनों बेटों के खिलाफ सीसीए के तहत जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजा गया है। नन्हें मर्डर के बाद प्रिंस एंड ब्रदर्स फरार चल रहा है। पुलिस प्रिंस की मां नसरीन समेत दर्जन भर लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। SSP की रणनीति के अनुसार वासेपुर में सक्रिय दोनों गुट को कानूनी शिकंजा कर वासेपुर में अमन-चौन कायम करने में लगी है।