धनबाद: HURL Sindri के स्वीच यार्ड के ट्रेंच में मिला मजदूर का बॉडी, हंगामा
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ( HURL) की सिंदरी इकाई में शनिवार को एक कर्मचारी का अजय कुमार सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। स्वीच यार्ड के ट्रेंच में अजय का ब़ॉडी मिला। अजय हर्ल के तहत मेसर्स मिराज का स्टाफ था।
धनबाद। हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ( HURL) की सिंदरी इकाई में शनिवार को एक कर्मचारी का अजय कुमार सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। स्वीच यार्ड के ट्रेंच में अजय का ब़ॉडी मिला। अजय हर्ल के तहत मेसर्स मिराज का स्टाफ था।
अजय की बॉडी स्वीच यार्ड के ट्रेंच में देखकर ठेका मजदूर भड़क गये। लोगों ने कंट्रेक्टर पर मजदूर की बॉडी ठिकाने लगाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया। हर्ल कारखाना कैंपस में अजय शुक्रवार को स्वीच यार्ड में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था।
बॉडी मिलने के बाद हर्ल प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच नारेबाजी की। अजय की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाने और समुचित सजा देने की मांग करने लगे। अजय परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। बॉडी मिलने की सूचना पाकर सिंदरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। अजय की बॉडी पर हाफ पैंट था, जबकि फूल पैंट में ड्यूटी पर आया था। उसके जेब से गेट पास और मोबाइल गायब था। सामने ढ़का रहने वाला अंडर ग्राउंड गाटर का मुंह खुला हुआ था। उसके साथ काम करने वालों ने कहा कि ऐसा लगता है कि अजय की बॉडी को गाटर में डालने का प्रयास किया गया था।
पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा, परंतु कर्मचारियों ने मुआवजा और परिवार के एक सदस्य की नौकरी मिलने तक बॉडी उठाने नहीं दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने पूरे प्रोजेक्ट का काम बंद करवा दिया। डीएसपी सिंदरी की मध्यस्थता में हर्ल प्रबंधन के साथ मुआवजा और नियोजन के लिए बातचीत के बाद बॉडी उठा।