झारखंड के CM हेमंत सोरेन के Delhi घर से रात 11 बजे निकली ED की टीम, साथ में ले गई ‍BMW कार

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को पहुंची ईडी की टीम देर रात लगभग 11 निकली। ED की टीम अपने साथ सीएम की BMW कार और उनके ड्राइवर को ले गई। कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी अफसरों ने कुछ जरूरी दस्‍तावेज भी बरामद किये हैं। वहीं दूसरी ओर से झारखंड CM ऑफिस से ईडी के रांची रीजनल ऑफिस को ईमेल कर लेटर भेज 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया गया है।

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के Delhi घर से रात 11 बजे निकली ED की टीम, साथ में ले गई ‍BMW कार
सीएम आवास से कार साथ ले गयी ईडी की टीम।
  • CM ऑफिस से ईडी को ईमेल कर भेजी गई लेटर, 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तैयार

नई दिल्ली। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को पहुंची ईडी की टीम देर रात लगभग 11 निकली। ED की टीम अपने साथ सीएम की BMW कार और उनके ड्राइवर को ले गई। कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी अफसरों ने कुछ जरूरी दस्‍तावेज भी बरामद किये हैं।  वहीं दूसरी ओर से झारखंड CM ऑफिस से ईडी के रांची रीजनल ऑफिस को ईमेल कर लेटर भेज 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें:JSSC Recruitment Exam: एग्जाम से पहले वायरल हुए Answer! कैंडिडेट्स ने किया हंगामा,बाबूलाल ने CBI जांच की मांग की

सीएम के आवास पर ईडी की ताबड़तोड़ रेड
ईडी ने सोमवार को साउथ दिल्ली में हेमंत सोरेन के 5/1 शांति निकेतन आवास की तलाशी ली और रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां इंतजार किया, लेकिन सीएम नहीं मिले। सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्‍ली आवास पर हुई छापामारी के दौरान टीम को एक बीएमडब्ल्यू कार, जिसमें हरियाणा का नंबर प्‍लेट लगा था। कार से 35 लाख रुपये कैश और कुछ दस्‍तावेज मिले। वहीं हेमंत सोरेन ने ईडी के भेजे गए एक ईमेल में बुधवार यानी कि 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया है। दोपहर एक बजे पूछताछ रांची में कांके रोड स्थित मुख्‍यमंत्री के आवास पर होगी। 

ईडी की टीम सुबह से लेकर लेकर देर रात सीएम आवास पर रहे और मनी लॉंड्रिंग के मामले में जानकारी जुटा रहे थे। आनास बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। ईडी की टीम द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास उनकी पर्सनल कार को सर्च किया गया। गाड़ी के अंदर से कुछ कागज मिले, जिसे ईडी के अफसरों ने अपने कब्जे में लिया। ईडी ने हरियाणा नंबर की एक बीएमडब्ल्यू कार भी अपने साथ लेकर गई है। ईडी की टीम दिल्ली स्थित सीएम हेमंत के आवास शांति निकेतन भवन, झारखंड भवन और मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंचीं और देर रात तक वहीं मौजूद रहीं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की टीम अपने साथ एक बीएमडब्ल्यू कार ले गई। यह कार हेमंत सोरेन की होने का दावा किया जा रहा है।


इससे पहले ईडी की टीम सोमवार की शाम लगभग सात बजे सीएम के आवास से बाहर निकल गई थी। लेकिन कुछ ही देर के बाद ईडी के अफसर बिना कुछ बोले दोबारा सीएम हेमंत सोरेन के घर के अंदर चले गए थे। ईडी की टीम सोमवार (29 जनवरी) की सुबह सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी लेकिन वो नहीं मिले थे।
रांची के जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने 10वां नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। ईडी के अफसर दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंचे। आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी, ताकि कोई भी अंदर न जा सकें। आवास के अंदर ईडी के अफसर देर रात तक रहे और जांच करते रहे। टीम ने आवास के अंदर जमीन से जुड़े कागजात खंगाले। आवास में सीएम हेमंत सोरेन नहीं मिले।

दिल्ली आवास में नहीं मिले हेमंत सोरेन
ईडी ने सीएम हेमंत  सोरेन को पिछले हफ्ते नया समन जारी कर उनसे यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आयेंगे।इससे पहले ईडी ने सीएम को दोबारा पूछताछ के लिए 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय और तारीख बताने को कहा था।ईडी सोर्सेज ने बताया कि  टीम सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी लेकिन वे नहीं मिले। ईडी की टीम झारखंड भवन और कुछ अन्य स्थानों पर भी गई लेकिन वहां भी मुख्यमंत्री नहीं मिले। अफसर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी निगरानी रख रहे हैं।
 CM ऑफिस से ईडी को ईमेल कर भेजी गई लेटर, 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तैयार
जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी को दोबारा पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस  से 31 जनवरी को समय दिया गया है। उन्होंने कहा है कि वे 31 जनवरी को रांची में उपलब्ध रहेंगे। CMO की ओर से ऑफिसियल लेटर ईडी के रीजनल ऑफिस को भेजा गया है। इसको लेकर आज ईमेल जारी किया गया है। इसमें ईडी को 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय की जानकारी दी गई।

वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनेकी अपील

सीएम की ओर से भेजे गये लेटर में वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनेकी अपील की गयी है।  सीएम ने ई-मेल मेंईडी पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालनेके लिए राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होकर काम करनेका आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 31 जनवरी को या उससे पहले उनका बयान दोबारा दर्ज कराने की ईडी की जिद से दुर्भावना से प्रेरित लग रही है। यह कानून द्वारा दी गयी शक्तियों का दुरुपयोग है। सोरेन ने रविवार को भेजेउक्त ई-मेल में कहा कि कोर्ट को उपलब्ध कराने के लिए 20 जनवरी को मुझसे सात घंटे तक हुई पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए।
हेमंत सोरेन ने ईडी के सवालों को बताया तथ्यहीन

सीएम हेमंत सोरेन ने ईमेल के माध्यम से ईडी को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि 20 जनवरी को सात घंटे की पूछताछ में उनसे 17-18 प्रश्न पूछे गए थे। सभी का जवाब उन्होंने दे दिया। उनके अनुसार, जो भी सवाल पूछे गए उनमें से अधिकांश उनके द्वारा चुनाव के समय सौंपे गए शपथपत्र में दी गई जानकारी से संबंधित थे। तीन-चार प्रश्न रांची के बड़गाईं के एक प्लॉट से संबंधित थे, जिसके संबंध में ईडी द्वारा गलत आरोप लगाए गए हैं कि वह उनका है। सीएम ने यह भी कहा कि उक्त जमीन भुईहरि प्रकृति की है, जिसकी खरीद-बिक्री नहीं हो सकती। उक्त जमीन पांच दशकों से एक पाहन परिवार की है। यह स्पष्ट है कि उक्त भूमि से संबंधित सभी सवाल गलत है, जिन्हें पूछा जाना समय की बर्बादी है।
'ईडी की कार्रवाई राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित'
सीएम ने अपने पत्र में कहा कि ईडी ने वर्ष 2018 से 2022 के बीच सोहराई भवन और सोहराई इवेंट्स के बैंक एकाउंट में कैश जमा होने को लेकर पूछताछ की। दोनों उनकी पत्नी द्वारा स्वतंत्र रूप से संचालित किए जाते हैं। सीएम ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि सात घंटे की पूछताछ में आपने किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जो उनके विरुद्ध ईसीआइआर-आरएनजेड 025/2023 में रजिस्टर्ड किया गया है। सिर्फ अनुमान के आधार पर गलत तरीके से बड़गाईं की जमीन को लेकर सवाल किए गए, जिसका दूर-दूर तक उनसे कोई संबंध नहीं है। ईडी के सारे सवाल और पूछताछ का कोई आधार नहीं है।
ईडी राज्य सरकार के कामकाज को प्रभावित करना चाहती है
ईडी के सहायक निदेशक को संबोधित करते हुए सीएम ने लिखा है कि आप यह जानते हैं कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र होना है और इसके अलावा कई प्रकार की व्यस्तता रहती हैं। इस परिस्थिति में आपका आगे का बयान दर्ज करने का दबाव 31 जनवरी तक है। यह राजनीतिक एजेंडा के तहत की गई कार्रवाई प्रतीत होती है। इसके जरिए ईडी राज्य सरकार के कामकाज को प्रभावित करना चाहती है। जनता द्वारा निर्वाचित सरकार को उसके दायित्वों से विमुख करना चाहती है। आपका इरादा गलत और राजनीतिक षड्यंत्र से प्रेरित है। ईडी का समन पूरी तरह से उसे मिली शक्तियों का दुरुपयोग है। ईडी 31 जनवरी को दोपहर एक बजे उनके आवास पर उनका बयान दर्ज करने के लिए आ सकती है।
बीजेपी का दावा ईडी के डर से हुए गायब सीएम
बीजेपी ने दावा किया कि हेमंत सोरेन ईडी की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटे सेअपनेदिल्ली स्थित आवास से गायब हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम 27 जनवरी की रात रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। 
हेमंत सोरेन ईडी से डर गये हैं: बाबूलाल मरांडी


झार्रखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सीएम सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम के लापता होने की बात कही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम सोरेन ईडी के अधिकारियों से डर गए हैं। उन्होंने सीएम को भगोड़ा कहते हुए यह तक कह दिया है कि हेमंत सोरेन ने अपनी हरकतों से आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा और गौरव को मिट्टी में मिलाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री को आज नहीं तो कल जवाब देना होगा: गवर्नर

राजभवन के सामने भी पुलिस बल तैनात हैं। इस पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ईडी अपना काम कर रही है और मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है किसी भी राजनीतिक दल को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आज नहीं तो कल जवाब देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें कानून की बात माननी चाहिए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। कार्रवाई करनी पड़ेगी।

रांची में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन 

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा है कि ईडी की कार्रवाई गलत है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान रांची के मोहराबादी मैदान में हुआ। मैदान से एकजुट होकर सीएम  के आधिकारिक आवास की ओर मार्च किया। रैली के दौरान 'हेमंत सोरेन मत घबराना, हम तुम्हारे साथ हैं' जैसेनारेलगाए गए। रैली मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के पास से गुजरी। रैली में भाग लेनेवाले झामुमो समर्थक खूंटी, रांची, गढ़वा, रामगढ़ और गुमगुला जैसे विभिन्न जिलों से आये थे। वहीं झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और केंद्र सरकार के कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।