Earthquake in Taiwan: ताइवान में भूकंप के झटके,कई मकान ध्वस्त, मलबे के नीचे दबे कई लोग
ताइवान में रविवार को भूकंप के तेज झटके से एक तीन मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें दो लोग अंदर फंस गये। भूकंप से एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें सवार यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जिसका केंद्र ताइतुंग काउंटी में था, जहां शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से अत्याधिक नुकसान उपरी केंद्र में पहुंचा है।
ताइपे। ताइवान में रविवार को भूकंप के तेज झटके से एक तीन मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें दो लोग अंदर फंस गये। भूकंप से एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें सवार यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जिसका केंद्र ताइतुंग काउंटी में था, जहां शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से अत्याधिक नुकसान उपरी केंद्र में पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:Chandigarh University Girls Hostal MMS Scandel : शिमला से अरेस्ट किया गया आरोपी छात्रा का 'बॉयफ्रेंड'
मलबे के अंदर फंसे लोग
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि यूली शहर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। मकान के 70 वर्षीय मालिक और उसकी पत्नी को बचा लिया गया है। एक अन्य 39 वर्षीय महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी को निकालने की कोशिश की जा रही है, जो अभी भी अंदर फंसी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूली शहर में एक पुल ढहने से कई वाहन फंस गये हैं। इन्हें निकालने के लिए पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। भूकंप के बाद से यूली में एक पहाड़ पर लगभग 400 पर्यटक फंसे हुए है, जिनसे संपर्क किया जा रहा है।
ट्रेन बेपटरी
U.S. Geological Survey ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। ताइवान रेलवे ने कहा कि पूर्वी ताइवान के डोंगली स्टेशन पर प्लेटफार्म का एक हिस्सा गिरने के बाद तीन गाड़ियां पटरी से उतर गईं। हालांकि उसमें सवार लगभग 20 यात्रियों को निकाल लिया गया। ताइवानी मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के झटके पूरे ताइवान में महसूस किए जा सकते हैं।
सुनामी की चेतावनी
भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने ताइवान में चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि ताइवान के तटों के साथ भूकंप के केंद्र के 300 किमी के अंदर सुनामी आ सकती है। जापान की मौसम एजेंसी ने भूकंप के बाद ओकिनावा प्रान्त के हिस्से के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की। बता दें कि ताइवान में भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। ताइवान में 2016 में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गये थे। 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी।