Evening news diary-27 November: कांग्रेस के एक्स एमएलए अरेस्ट, मुखिया पर फायरिंग, बरौनी थर्मल, शराब माफिया अरेस्ट, अन्य
1. दिल्ली: कांग्रेस के एक्स एमएलए ने SDMC कर्मियों को गाली-गलौज कर डंडे से पीटा, मुर्गा भी बनाया, अरेस्ट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके में कांग्रेस के एक्स एमएलए मोहम्मद आसिफ खान द्वारा लगाये गये होर्डिंग और पोस्टर हटाने पर कथित तौर पर एसडीएमसी के कर्मचारियों को गाली देते और डंडे से पीटा गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक्स एमएलए को एसडीएमसी कर्मियों को गाली देते हुए दिखाया गया है।
दिल्ली पुलिस ने वीडियो वायरल के आधार पर मामला संज्ञान में आने के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए एक्स एमएलए आसिफ मोहम्मद खान को अरेस्ट कर लिया है। एक्स एमएलए को शाहीन बाग इलाके में एमसीडी कर्मचारियों को गाली देने और मारपीट करने आरोप अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने कहा कि एमसीडी लाजपत नगर जोन के इंस्पेक्टर राम किशोर द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति आसिफ मोहम्मद खान ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की और सरकारी काम में बाधा डाली। मोहम्मद आसिफ खान ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वे एसडीएमसी के कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कौन थे। मुझे घटना के बारे में एसडीएमसी से कोई कॉल या मैसेज नहीं मिला है।
2. मुजफ्फरपुर: नवनिर्वाचित मुखिया पर फायरिंग, बाल-बाल बचीं
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर गायघाट पुलिस स्टेशन एरिया के मकरंदपुर गांव शुक्रवार देर रात नवनिर्वाचित मुखिया पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गईं। घटना की है। लक्ष्मणनगर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया अनामिका देवी और उनके पति अशोक कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। वे दोनों जीत का सर्टिफिकेट लेकर कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ।
फायरिंग करने वाले अपराधियों ने कार के सामने से गोली चलाई है। इसमें गोली गाड़ी का शीशा भेदते हुए सीट में लगी है। पुलिुस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।मुखिया पति अशोक कुमार ने गायघाट पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी FIR दो लोगों को नामजद किया है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि बदमाशों ने धमकाया कि तुमको मुखियायिन नहीं रहने देंगे, तुम्हें जान से मार देंगे।
3. बिहार: बरौनी थर्मल पावर की दो यूनिटों का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण
बेगूसराय। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में स्टेज टू के पांच सौ मेगावाट (250-250 मेगावाट के दो) क्षमता के यूनिट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने की।
बुद्ध वाटिका में आयोजित लोकार्पण समारोह के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में काम करने के लिए पीएम व ऊर्जा मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने इस क्रम में श्री बाबू से लेकर जार्ज फर्नांडिस का नाम लिया। कहा कि ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने काफी अच्छा काम किया। कुल 110 मेगावाट की दो इकाई जो बंंद थी उसको शुरू कराने को काम किया। उन्होंने कहा कि जब काम करना शुरू किया फिर सुधार लाकर काम आगे बढ़ाया। 2015 में सात निश्चय के तहत हर घर बिजली पहुंचाई। जितना भी काम बिजली के क्षेत्र में शुरू किया सब एनटीपीसी को समर्पित किया। केंद्र में अटल जी के सरकार के समय से ही मेरा एनटीपीसी से संबंध है। उन्होंने लोगों से कहा कि जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का उपयोग करिए। दुरुपयोग नहीं करिए। साथ ही सीएम ने कोरोना का टीका लेने की अपील की।
समय पर बिल दीजिए, 24 घंटे देंगे बिजली
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज बरौनी के विकास का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह सीएम नीतीश कुमार को। बरौनी का निर्माण 2011 से धीरे-धीरे चल रहा है। सीएम ने एनटीपीसी को तेजी से विकास के लिए सौंपा। सीएम के निवेदन के बाद 2018 में एनटीपीसी को सुपुर्द किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार मेगावाट क्षमता का यूनिट लगेगा। अब तक आठ हजार मेगावाट का यूनिट लग गया है। यहां उत्पादन में से 5600 मेगावाट बिहार को देते हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति की है। मोदी सरकार के आने से पहले देश स्वाबलंबी नहीं था । हमलोगों ने पूरे देश को एक ग्रिड में जोर दिया । एक लाख 51 हजार km ग्रिड बिछाया । लेह लद्दाख ले गए । देश के कोने कोने को ग्रिड से जोड़ा । दुनिया के सबसे बड़े ग्रिड में परिणत किया । एक लाख 12 हजार मेगावाट एक साथ भेज सकते हैं। 326 सबस्टेशन बने। इंडिपेंडेंट सर्वे का यह रिपोर्ट है कि यहां 2015 से पहले 12 घण्टे औसत बिजली थी । आज 20 से 21घंटे औसत बिजली मिलती है। पीएम ने कहा था कि एक हजार दिन में हर गांव बिजली ले जाएंगे हमने कम दिन में ही पहुंचा दिया। दो करोड़ 83 लाख आबादी को 18 महीने में विद्युतीकरण किया। दुनिया में बिजली के इतिहास में इतनी तेजी कहीं नहीं हुआ । आठ लाख 20 हजार मेगावाट की आने वाले समय में जरूरत होगी । उन्होंने अपील की कि बिजली बिल आपलोग समय से दीजिए हम 24 घंटे बिजली देंगे।
कार्यक्रम में एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, डायरेक्टर एचआर डीके पटेल के अलावा एनटीपीसी बरौनी के अफसर, तेघड़ा एमएलए रामरतन सिंह, मटिहानी एमएलए राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
4. पश्चिम बंगालका बड़ा शराब माफिया मुर्शीद आलम पूर्णिया से अरेस्ट
पटना। बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बड़े शराब माफिया मुर्शीद आलम को पूर्णिया अरेस्ट कर लिया गया है। मुर्शीद आलम पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के करनदिग्घी थाना के दालकोला इलाके का रहने वाला है। मद्य निषेध इकाई और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ा गया है।
मुर्शीद आलम बंगाल से बिहार में शराब भेजने वाले सिंडिकेट का सबसे बड़ा तस्कर है। बिहार पुलिस उसके पीछे दो साल से लगी थी। वह बंगाल से बिहार के कई जिलों में अंग्रेजी शराब के साथ नकली शराब और स्प्रिट की भी तस्करी करता था।
5. सासाराम के नगर आयुक्त के दो ठिकानों पर विजिलेंस का रेड, अररिया के पैतृक
अररिया। सासाराम के भूअर्जन पदाधिकारी सह नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के पैतृक निवास फारबिसगंज के अलावा पटना व रोहतास में विजिलेंस ने रेड की है। सासाराम में भी छापेमारी की गयी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये रेड पड़ी है।
विजीलेंस की टीम सासाराम के समाहरणालय स्थित भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में भी जांच कर रही है। सुबह से ही भू-अर्जन विभाग तथा नगर निगम के विभिन्न फाइलों को खंगाला जा रहा है। भू-अर्जन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के पास सासाराम नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार भी है। राजेश कुमार गुप्ता के पछापेमारी चल रही है। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कि कार्रवाई में राजेश कुमार के पास से जमीन के 30 दस्तावेज बरामद किये गये हैं। इन पर भाई के नाम पर अकूत संपति जमा करने के आरोप हैं।
करोड़ों की संपत्ति का पता चला
अफसर के पास से अब तो 20 लाख कैश, दो लाकर के अलावा सोने के बिस्कुट भी मिले हैं। अब तक तीन फ्लैट के कागजात मिले हैं। भाई के नाम पर पूर्णिया में चार बीघा जमीन के कागजात मिले हैं। पांच सोने के बिस्कुट और सोने के जेवरात मिले हैं। पटना के आनंदपुरी और नागेश्वर कालोनी स्थित आवास पर विजिलेंस की टीम जांच-पड़ताल में लगी हुई है। रांची में भी अपार्टमेंट के कागजात मिले हैं।
6. राकेश कुमार पिंटू बने मुजफ्फरपुर के नये मेयर, कांटे के मुकाबले में दो वोट से जीते
मुजफ्फरपुर। राकेश कुमार पिंटू मुजफ्फरपुर के मेयर बन गये हैं। चुनाव में उन्होंने नंद कुमार साह को दो वोटों से हराया। राकेश कुमार को 24 और नंद कुमार साह को 22 वोट मिले। एक वोट कैंसिल कर दिया गया। मालूम हो कि सुरेश कुमार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेयर पद का चुनाव कराया गया। कुल 49 वार्ड पार्षदों में से संजीव चौहान के निधन के कारण 48 पार्षदों को महापौर का चुनाव करना था। बीमार होने के कारण वार्ड पांच की पार्षद सीमा कुमारी मतदान में हिस्सा नहीं ले सकीं। कुल 47 पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा लिया।
निर्वाची पदाधिकारी व डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि गुप्त मतदान से चुनाव कराया गया। इसमें राकेश कुमार पिंटू दो वोटों से विजयी हुए। जीत के बाद मेयर राकेश कुमार पिंटू ने कहा कि पांच माह का ही कार्यकाल बचा है। कम समय के बाद भी विकास कार्य करूंगा। शहर को जलजमाव से मुक्त करना प्राथमिकता होगी। मेयर पद पर दूसरी बार पराजित हुए नंद कुमार प्रसाद साह ने कहा, पार्षदों का निर्णय स्वीकार है। यह हार या जीत नहीं मतदाता का निर्णय है। उल्लेखनीय कि निगम चुनाव के बाद नंद कुमार प्रसाद साह और सुरेश कुमार के बीच महापौर पद के लिए मुकाबला हुआ था। तब नंद कुमार महज एक वोट से हारे थे।