पुणे निर्माणाधीन अपार्टमेंट निर्माण के स्लैब हादसे में कटिहार के भी पांच मजदूरों की मौत, मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के पुणे स्थित यरवदा में अपार्टमेंट निर्माण कार्य के दौरान लोहे का स्लैब गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कटिहार जिले के पांच मजदूर शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इसकी सूचना राज्य सरकार व कटिहार जिला प्रशासन को दी है।
पटना। महाराष्ट्र के पुणे स्थित यरवदा में अपार्टमेंट निर्माण कार्य के दौरान लोहे का स्लैब गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कटिहार जिले के पांच मजदूर शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इसकी सूचना राज्य सरकार व कटिहार जिला प्रशासन को दी है।
कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के नामों का एलान
मृतकों में दो आजमनगर, दो बारसोई व एक कटिहार के कदवा ब्लॉक का है। बिल्डिंग के लोहे का स्लैब गिरने के कारण गुरुवार को सात मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में पांच की पहचान कटिहार के रहने वाले के रूप में की गई है। हादसे में आजमनगर ब्लॉक के पचकुलिया निमौल निवासी मु. शमीम, हरनागर निवासी मु. सोहेल, बारसोई ब्लॉक के धचना निवासी मेजर हुसैन, कदवा ब्लॉक के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के माहीनगर निवासी ताजिब आलम तथा बारसोई ब्लॉक के चौंदी पंचायत निवासी मोबिद आलम शामिल है। हादसे में मृत हरनागर निवासी सोहेल का भाई साहिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का इलाज पूणे के हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।मृतकों की बॉडी शनिवार तक कटिहार पहुंचने की बात कही जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रित को एक-एक लाख की सहायता राशि दी जायेगी। कबीर अंत्येष्टि योजना तथा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत भी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।