Gangs of Wasseypur Dhanbad: प्रिंस खान को मदद करनेवाले जमीन बिजनसमैन की खोज, ATS टीम की कार्रवाई तेज
गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के फारर गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के मेंबर्स अब भी एक्टिव हैं। धनबाद पुलिस व एटीएस की टीम प्रिंस खान गैंग के सदस्यों की खोज में जुटी है। जेल में बंद शूटर अमन सिंह की मर्डर के बाद पुलिस व एटीएस गैंग्स ऑफ वासेपुर के क्रिमिनलों की खोज में लगातार रेड कर रही है।
- फरार प्रिंस खान को सहयोग कर रहे हैं कुछ नये- पुराने क्रिमिनल
- प्रिंस खान गैंग को ध्वस्त करने की कोशिश में पुलिस महकमा
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के फारर गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के मेंबर्स अब भी एक्टिव हैं। धनबाद पुलिस व एटीएस की टीम प्रिंस खान गैंग के सदस्यों की खोज में जुटी है। जेल में बंद शूटर अमन सिंह की मर्डर के बाद पुलिस व एटीएस गैंग्स ऑफ वासेपुर के क्रिमिनलों की खोज में लगातार रेड कर रही है।
यह भी पढे़ं:Bihar:मुर्रा नस्ल के भैंसा की कीमत 10 करोड़ रुपये, बिहार डेरी एंड कैटल एक्स्पो में बना आकर्षण का केंद्र
पुलिस की ओर से कई पहलुओं पर गैंग्स के सदस्यों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि फरार प्रिंस खान को नये पुराने कुछ क्रिमनिनल अब भी उसकी मदद कर रहे हैं। ऐसे कुछ लोगों को पुलिस व एटीएस ने चिन्हित कर लिस्ट बनाई है। पुलिस इनलोगों पर शिकंजा कस कर रही है।
एटीएस की लिस्ट में कई जमीन बिजनसमैन
पुलिस व एटीएस की लिस्ट में सबसे अधिक जमीन की खरीद-बिक्रि करने वाला कारोबारी है, जो प्रिंस खान को पहले से मदद करता रहा है। पुलिस व एटीएस लिस्ट के अनुसर वासेपुर शमशेर नगर, पांडरपाला तथा भूली इलाके के कुछ नये पुराने चेहरे की तलाश कर रही है।प्रिंस खान गैंग को ध्वस्त करने की कोशिश में पुलिस महकमा हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है। ऐसे भी भगोड़े प्रिंस खान व उसके भाई गोपी खान की तलाश के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने 50 हजार इनाम की घोषणा की है। प्रिंस खान के भाई गोपी खान के लिए 40 हजार रुपये इनाम की घोषणा हुई है।
प्रिंस खान वगुर्गों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
प्रिंस खान गैंग के मेंबर्स को दबोचने लिए साइबर क्राइम के कुछ स्पेशलिस्ट पुलिस अफसरोंको लगाया गया है। पुलिस सोर्सेज ने दावा किया है कि जल्द ही प्रिंस खान व उसके कुछ गुर्गों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई दिखेगी। प्रिंस खान गैंग के एक एक्टव मेंबर होने के संदेह में गुरूवार को ही एटीएस ने मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम के पास से मो. इमतियाजुद्दीन नामक एक व्यक्ति को उठाकर पूछताछ कर रही है। उसके निशानदेही पर एटीएस ने गुरुवार की रात वासेपुर समेत कुछ संदिग्ध ठिकानों पर रेड भी की है। प्रिंस खान और उसके कुछ गुर्गों पर शिकंजा कसने की कोशिश में पुलिस काफी दिनों से जुटी है।