Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल ने रेलवे कंट्रेक्टर से मांगी पांच करोड़ रंगदारी
Gangs of Wasseypur Dhanbad News: गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल फिर चर्चा में। रेलवे कंट्रेक्टर से ₹5 करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में पटना शास्त्रीनगर थाने में FIR दर्ज। पढ़ें पूरी खबर।
- पटना के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज
पटना/धनबाद। गैंग्स ऑफस वासेपुर धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान (उम्र कैद की सजायाप्ता) के बेटे इकाबल कान ने रेलवे कंट्रेक्टर रामानुज कुमार सिंह से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसलिंग सत्र 24 अगस्त को
आरोप है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर इकबाल ने रेलवे कंट्रेक्टर रामानुज कुमार सिंह और उनके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में रामानुज कुमार सिंह ने बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। रेलवे कंट्रेक्टर रामानुज कुमार सिंह शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के राजा बाजार मछली गली के रहने वाले हैं।
रेलवे कंट्रेक्टर ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल। कॉल करने वाले ने अपने आप को धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान बताते हुए धमकी दी है। कहा है कि अगर पांच करोड़ रंगदारी नहीं दोगे तो तुम्हे और तुम्हारे स्टाफ की मर्डर कर दी जायेगी। रामानुज सिंह रेलवे में बिहार के साथ ही यूपी, झारखंड व असम में कंट्रेक्ट चल रहा है। बिहार में उनका काम गयाजी के मानपुर से प्रधानखंटा तक चल रहा है।
रेलवे कंट्रेक्टर रामानुज कुमार सिंह की ओर से दर्ज एफआइआर के आईओ सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। जिस नंबर से धमकी मिली है, उसकी जांच की जा रही है।






