धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन में तीन ज्वेलरी बिजनसमैन से कर रंगदारी मांगी गयी है। प्रिंस खान का मैनेजर बताकर तीनों से फोन पर चार-पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है। पीड़ित बिजनसमैन ने पुलिस कंपलेन किया है।
सरायढेला कोराडीह कोलाकुसमा निवासी प्रवीण कुमार वर्णवाल और बरटांड़ पंडित क्लीनिक के पास स्थित श्री दुर्गा मार्केट निवासी अशोक खत्री व सरायढेला के एक अन्य ज्वेलरी बिजनसमैन को रंगदारी के लिए धमकी दी गयी है। फोन करने वाले ने शख्स ने तीनों बिजनसमैन को अपना परिचय प्रिंस खान के मैनेजर के रूप में दिया। तीनों से रुपये की मांग की गई। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। बिजनमैन ने पुलिस को फोन करने वाले से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी मुहैया कराई है।
एके-47 से गोली मार खोपड़ी खोल देंगे...
बरटांड़ पंडित क्लीनिक मोड़ पर स्थित खत्री जेम्स एंड ज्वेलर्स के मालिक अशोक खत्री ने धनबाद पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है। अशोक ने बताया कि उन्हें शनिवार की शाम 5.37 बजे व शाम 5.39 बजे मोबाइन नंबर 7777775550 से कॉल आये। फोन करने वाले ने कहा कि वह छोटे सरकार (प्रिंस खान) का मैनेजर बोल रहा है। पांच लाख रुपए रंगदारी देना होगा। नहीं देने पर एके-47 से गोली मार कर खोपड़ी खोल देंगे...।
गोली चली तो आठ लाख देना होगा...
अशोक खत्री को जिस नंबर से फोन आया उसी नंबर से शनिवार की रात 8.42 बजे हीरापुर माधव अपार्टमेंट के सामने स्थित ब्यूटी जेवर के मालिक प्रवीण कुमार वर्णवाल को भी कॉल आया। उनसे चार लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने कहा कि प्रिंस खान का मैनेजर बोल रहे हैं, रंगदारी नहीं दी तो गोली चलेगा। गोली चली तो आठ लाख या उससे ज्यादा भी देना होगा। सरायढेला के भी एक कारोबारी को फोन कर रंगदारी मांगी गई।
डायरेक्ट कॉल कर दी गयी धमकी
प्रिंस खान व उसके गुर्गे पहले अपना लोकेशन छिपाने के लिए व्हाट्स कॉल ही करते रहे हैं। अब सीधे फोन से ज्वेलरी शॉप मालिक को किये गये हैं। बिजनसमैन द्वारा कंपलेन किये जाने पर पुलिस उस नंबर का लोकेशन व अन्य जानकारी जुटा रही है। प्रिंस खान के नंबर के अंत में भी 5550 है। धमकी देने वाले के नंबर के अंत में भी यही नंबर है। पिछली बार वीडियो वायरल कर प्रिंस ने कहा था कि वह 5550 नंबर से ही कॉल करता है।
फोन करने वाले का का संपर्क प्रिंस खान से है या फिर वह प्रिंस जैसा नंबर हासिल कर उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस फोन करने वाले की आवाज की पहचान वासेपुर में करा रही है। घर की कुर्की जब्ती के बाद से प्रिंस खान की गतिविधियां बंद थीं। अब उसका मैनेजर बता रंगदारी के लिए तीन-तीन कारोबारी को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल आने के बाद पुलिस रेस हो गयी है।