गढ़वा: आठ हजार रुपये घूस लेते PHED डिपार्टमेंट के कैशियर को एसीबी ने किया अरेस्ट
पलामू से आई एसीबी की टीम ने बुधवार को गढवा पेयजल एवं स्वच्छत विभाग के प्रधान सहायक सह रोकड़पाल त्रिलोचल दास को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। कैशियर सौर ऊर्जा जलमीनार निर्माण के लिए एकरारनामा करने के एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
गढ़वा। पलामू से आई एसीबी की टीम ने बुधवार को गढवा पेयजल एवं स्वच्छत विभाग के प्रधान सहायक सह रोकड़पाल त्रिलोचल दास को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। कैशियर सौर ऊर्जा जलमीनार निर्माण के लिए एकरारनामा करने के एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
सारण: सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी शराब, रूडी ने डीएम से की कंपलेन
एसीबी की टीम ने आरोपित के चिनियां रोड में स्थित किराये के घर में भी छापेमारी की। लेकिन वहां उसे कुछ भी हाथ नहीं लग सका। इसके बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसीबी की टीम त्रिलोचन दास को मेदिनीनगर ले गई। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसीबी की कार्रवाई से पेजयल एवं स्वच्छता विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि गढ़वा का कंट्रेक्टर मोदसीर अंसारी को बेलचंपा पंचायत के मेढ़नाकला गांव के भलाही टोला में साकेत चौधरी के घर के पास एवं उड़सुग्गी पंचायत के उड़सुग्गी गांव के करौना टोला में जयराम भुइयां के घर के पास सौर उर्जा जलमीनार लगाने के लिए कार्य मिला है। कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा के द्वारा कार्यादेश में यह कार्य कुल 9.14 लाख का है। इस कार्य का एग्रीमेंट के लिए कई बार ऑफिस जाने पर भी काम नहीं हो पाया।
कंट्रेक्टर मोदसीर अंसारी ने एसीबी में कंपलेन किया कि उसे कार्यालय के प्रधान सहायक सह कैशियर त्रिलोचन दास उर्फ दास जी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर रंजन ने कुल राशि का एक प्रतिशत लगभग नौ हजार रूपये बतौर रिश्वत की मांग किया। वह रिश्वत देना नहीं चाहते हैं।मोदसीर के आवेदन के आलोक में एसीबी की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। आरोप सही पाये गये। मोदसीर अंसारी के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में पहुंची एसीबी की टीम ने कार्यालय कक्ष में मोदसीर से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ त्रिलोचन दास को धर दबोचा।