गौतम अडानी बने वर्ल्ड के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
इंडिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब वर्ल्ड से दूसरे सबसे अमीर बन गये हैं। अदानी और एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नोल्ट के बीच दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने रहने की रस्साकशी चल रही है। गौतम अडानी, बर्नार्ड अर्नोल्ट से बेहद मामूली अंतर से आगे हैं।
- बर्नार्ड अर्नोल्ट के साथ कांटे की टक्कर
नई दिल्ली। इंडिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब वर्ल्ड से दूसरे सबसे अमीर बन गये हैं। अदानी और एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नोल्ट के बीच दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने रहने की रस्साकशी चल रही है। गौतम अडानी, बर्नार्ड अर्नोल्ट से बेहद मामूली अंतर से आगे हैं।
यह भी पढ़ें:बारिश से जलमग्न हुआ लखनऊ का कई एरिया, कमिश्नर रोशन जैकब ने पानी में पैदल चल लिया जायजा
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी 154.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वर्ल्ड के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं, बर्नार्ड अर्नोल्ट 153.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वर्ल्ड के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर बने हुए हैं।
दूसरे नंबर पर अडनी
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, आज सुबह गौतम अदानी, बर्नार्ड अर्नोल्ट को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अदानी और अर्नोल्ट कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिन के दौरान कई बार अर्नोल्ट दूसरे नंबर पर भी आये थे। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर गौतम अडानी ने ये मुकाम हासिल किया है।
यह पहली बार है जब कोई एशियाई फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है। गौतम अडानी अब रैंकिंग में केवल एलन मस्क से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ (273.5 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ (153.8 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ तीसरे और जेफ बेजोस 11.95 लाख करोड़ (149.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।अडानी के अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे इंडियन हैं। 7.35 लाख करोड़ (92.1 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं।
वर्ल्ड के टॉप पांच अमीर
वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में एलन मस्क अभी भी 273.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी 154.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वर्ल्ड के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी बर्नार्ड अर्नोल्ट 153.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के दुनिया के वर्ल्ड के तीसरे, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 149.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 105.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के दुनिया के पांचवे सबसे आमिर व्यक्ति हैं।ऐसे बढ़ी गौतम अदानी की संपत्ति
गौतम अडानी की संपत्ति में बढ़ोतरी के पीछे की वजह शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों के शेयरों की कीमत में तेजी आना है। पिछले एक में अडानी एंरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों के दाम 100 परसेंट से अधिक बढ़ चुके हैं।
टॉप 10 में मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बाद फिर से टॉप 10 अमीरों की लिस्ट शामिल हो गये हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति फिलहाल 92.2 बिलियन डॉलर है। वे वर्ल्ड के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।