गिरिडीह: मधुबन पुलिस स्टेशन के हाजत में एक्युज्ड की मौत मामले में थानेदार व ओडी अफसर सस्पेंड
मधुबन पुलिस स्टेशन की हाजत में बकरी चोरी के आरोपी बलराम महतो (42) की मौत के मामले में थानेदार राउतू होनहागा ओडी अफसर सह ट्रेनी एसआइ सावन कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी अमित रेणु ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। दोनों सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच शुरू हो गई है। जांच थानेदार व ओडी प्रभारी की ला
गिरिडीह। मधुबन पुलिस स्टेशन की हाजत में बकरी चोरी के आरोपी बलराम महतो (42) की मौत के मामले में थानेदार राउतू होनहागा ओडी अफसर सह ट्रेनी एसआइ सावन कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी अमित रेणु ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। दोनों सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच शुरू हो गई है। जांच थानेदार व ओडी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है।
बकरी चोरी में पकड़ा गया था राजगंज बलराम
बकरी चोरी का आरोपी बलराम महतो का की बॉडी पुलिस स्टेशन की हाजत में शनिवार की सुबह तार से लटकता मिला था। हाजत में उसका सहयोगी युवक बबलू सोनार भी था। बलराम महतो धनबाद जिले के राजगंज पुलिस स्टेशनएरिया कारीडीह गांव का रहने वाला था। बबलू सोनार तोपचांची के तांतरी में रहता है। पिपराडीह और बेड़ी के बीच ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम दोनों को बाइक से बकरा चोरी कर ले जाने के आरोप में पकड़ा था। लोगों ने दोनों पिटाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस अफसरों ने दोनों से लगभग दो घंटे तक सख्ती से पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि बलराम ने सुसाइड की है। वहीं, परिजनों ने मौत का कारण पुलिस की पिटाई बताया है।
घटना की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी
बलराम महतो की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलते ही जांच अफसर व डुमरी के कार्यपालक दंडाधिकारी हीरक मन्ना करकेट्टा अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप देंगे। इस मामले में तीन एफआइआर दर्ज की गई है। कोठाटांड़ की बुधनी देवी की कंपलेनपर मृत बलराम महतो एवं बबलू सोनार पर बकरी चोरी के आरोप में केस दर्ज है। मामसे में बबलू को जेल भेज दिया गया है। बबलू ने 10-12 अज्ञात पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने ने बलराम महतो की फांसी लगाकर सुसाइड करने पर यूडी केस दर्ज किया है।