धनबाद: जिले में आज 20 जगहों पर 11600 लोगों की RAT के माध्यम से जांच होगी
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, संक्रमित का बेहतर उपचार और उसे स्वस्थ करने के उद्देश्य से जिले में आठ सितंबर को 20 जगहों पर 11600 लोगों की RAT के माध्यम जांच होगी। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हाई पोजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव चलाकर 11,600 लोगों की कोरोना जांच मंगलवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक की जायेगी।
- नौ सितंबर से चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेकपोस्ट पर झारखंड में प्रवेश करनेवालों की पर डे कोरोना जांच
धनबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, संक्रमित का बेहतर उपचार और उसे स्वस्थ करने के उद्देश्य से जिले में आठ सितंबर को 20 जगहों पर 11600 लोगों की RAT के माध्यम जांच होगी। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हाई पोजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव चलाकर 11,600 लोगों की कोरोना जांच मंगलवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक की जायेगी।
स्पेशल ड्राइव को लेकर डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। लगातार जांच करने से इससे बचा जा सकता है। समय पर जांच कर संक्रमित को आइसोलेट करने से इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है।
यहां होगी जांच
आठ सितंबर को आईआईटी आईएसएम हेल्थ सेंटर में एक हजार, सिम्फर स्वास्थ्य केंद्र धनबाद में 150, बीआईटी सिंदरी के लेक्चर हॉल में 600, बीआईटी सिंदरी अस्पताल में 600, सिम्फर स्वास्थ्य केंद्र डिगवाडीह में 600, बैंक मोड़ नगर निगम कार्यालय में धनबाद एवं छाताटांड के 650 कर्मी, उर्मिला टावर बैंक मोड में 800, सिटी सेंटर बरटांड में 600, बिग बाजार सरायढेला में 400 लोगों की जांच की जायेगी।
बीसीसीएल तिसरा अस्पताल बस्ताकोला, कुसुंडा डिस्पेंसरी, कतरास तिलाटांड अस्पताल एवं कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पीबी एरिया में 500-500 लोगों की जांच की जाएगी। ईसीएल की लखीमाता तथा छापाकोल में एक-एक हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर, बाघमारा एवं गोविंदपुर में 400-400, चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट पर 500-500 लोगों की जांच की जायेगी। डीसी ने कहा कि चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट पर आठ सितंबर को स्पेशल ड्राइव तथा नौ सितंबर से पर डे झारखंड में एंट्री करने वालों की कोरोना जाच की जायेगी।
बैठक में एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, बीडीओ एग्यारकुंड, सीओ निरसा, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, आइआइटी आइएसएम, बीआईटी सिंदरी, रेलवे, बीसीसीएल, ईसीएल, सिम्फर के प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।