गोड्डा: स्टूडेंट रिपोर्टर के वीडियो पर दो स्कूली टीचर किये गये डिसमिस, सुधरी स्कूल की हालत

झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा के प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक की पोल खोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो सहायक शिक्षकों को डिसमिस कर दिया गया। वहीं एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीसी जिशान कमर ने इसकी पुष्टि की है। प्रखंड समिति ने शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया है।

गोड्डा: स्टूडेंट रिपोर्टर के वीडियो पर दो स्कूली टीचर किये गये डिसमिस, सुधरी स्कूल की हालत

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा के प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक की पोल खोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो सहायक शिक्षकों को डिसमिस कर दिया गया। वहीं एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीसी जिशान कमर ने इसकी पुष्टि की है। प्रखंड समिति ने शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड MLA कैशकांड: स्टेट में कांग्रेस के लिए नई टेंशन, पार्टी में टूट की आशंका
स्कूल की हालत में 
महागामा के बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर ने बताया कि डीईओ ने शिक्षक मो. रफीक और मो. ताजुद्दीन को कार्यमुक्त कर दिया है। मो. नियाज को वहां प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। मो. नियाज अहमद ने शनिवार से विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया हैबीडीओ और बीईईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में 48 बच्चे पाये गये। मध्याह्न भोजन बन रहा था। इधर, पीएचईडी विभाग हैंडपंप को ठीक करा रहा है। बच्चों को किताब बैग और मध्याह्न भोजन की राशि भी दी गई है।

बीईईओ हरिप्रसाद ने विद्यालय प्रबंधन समिति भंग कर दी है। नई प्रबंधन समिति गठित होगी। इस स्कूल के 12 वर्षीय छात्र सरफराज ने स्कूल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की सफाई करा दी गई थी।